Breaking News

WhatsApp पर फैंसी फॉन्ट और ब्लू कलर में होगी बातें चैटिंग का मजा होगा दोगुना

WhatsApp: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आज इतना आम हो गया है कि अगर किसी को कोई मैसेज भेजना हो या कोई जरूरी दस्तावेज भेजना हो तो वह कहता है कि मैं व्हाट्सऐप के जरिए करूंगा। मैसेज भेजने से लेकर कॉल करने और कोई भी जरूरी दस्तावेज भेजने तक WhatsApp अहम भूमिका निभाता है।

WhatsApp पर फैंसी फॉन्ट और ब्लू कलर में होगी बातें चैटिंग का मजा होगा दोगुना

हालांकि कई बार हम एक ही तरह की चैटिंग करते-करते बोर हो जाते हैं। क्या आप भी टेक्स्टिंग के लिए एक ही फॉन्ट के इस्तेमाल से ऊब चुके हैं? अगर हां तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे चैटिंग का मजा दोगुना हो जाएगा। अभी वॉट्सऐप ऐसा कोई फीचर नहीं देता है, ऐसे में एक थर्ड पार्टी ऐप इस काम में आपकी मदद करेगा। इस ऐप का नाम Stylish Text- Fonts Keyboard है। आइए जानते हैं कि आप इस ऐप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर चैटिंग का मजा कैसे लें

सबसे पहले आपको Play Store में जाना है। फिर स्टाइलिश टेक्स्ट – फ़ॉन्ट्स कीबोर्ड टाइप करें और इस ऐप को इंस्टॉल करें।

डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और स्क्रीन के निचले दाएं कोने में दिए गए ऐरो पर टैप करते रहें।

फिर जब सहमत बटन दिखाई दे तो उस पर टैप करें।

इसके बाद नीचे दाएं कोने में कीबोर्ड सेक्शन में जाएं।

इसके बाद इनेबल कीबोर्ड पर टैप करें। फिर स्टाइलिश टेक्स्ट कीबोर्ड को सक्षम करें।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *