बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने इस साल मां बनने का सुख प्राप्त किया है और उन्हीं अभिनेत्रियों में शुमार होती है सोनम कपूर जिन्होंने 20 अगस्त को एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया था। सोनम कपूर के मां बनते ही कपूर खानदान में खुशियों की लहर गूंजी गई थी और लोग फूले नहीं समा रहे थे। हाल ही में एक बार फिर से सोनम कपूर ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से लोगों की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि सोनम कपूर अब सुपरमॉम साबित हो रही है। आइए आपको बताते हैं कैसे मेकअप करवाते हुए भी सोनम कपूर ने अपने प्यारे से बेटे को गोद में ले रखा था जिसके बाद लोगों की तारीफ करते नजर आए।
सोनम कपूर की मेकअप तस्वीर की हुई तारीफ, बच्चे को गोद में लेकर करवा रही थी मेकअप

सोनम कपूर पिछले कुछ समय की सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है क्योंकि इस खूबसूरत अभिनेत्री ने लगातार अपनी निजी जिंदगी में कुछ ऐसे काम किया है जिसकी वजह से उन्हें खूब सुर्खियां मिल रही है। हाल फिलहाल में यह खूबसूरत अभिनेत्री एक बार फिर से अपने बेटे की वजह से चर्चा में है क्योंकि सोनम कपूर ने एक ऐसी तस्वीर साझा की है जो बेहद खूबसूरत है और जिसने भी सोनम के अंदाज को देखा है तो उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सका है। आइए आपको बताते हैं कैसे सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु कपूर को गोद में लेकर अपना मेकअप करवायाभाई और लोगों ने इस दौरान जब सोनम कपूर को देखा है तो उनकी जमकर तारीफ की है।
सोनम कपूर का यह अंदाज बना गया सबको दीवाना, लोगों ने की ममता की तारीफ

20 अगस्त को सोनम कपूर ने एक बहुत ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था और उसके बाद से सोनम कपूर लगातार अपने बेटे की वजह से चर्चाओं में है। हाल-फिलहाल उसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला जब यह अभिनेत्री करवा चौथ के लिए तैयार हो रही थी लेकिन इस दौरान भी उन्होंने अपने बेटे को अपने सीने से लगाए रखा। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते सोनम कपूर का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया जिसे देखकर लोग कहने लगे कि सोनम कपूर बॉलीवुड की सुपरमॉम बन रही है क्योंकि अपने बच्चे को खुद से जुदा नहीं कर रही है। पिछली बार भी उनके बेटे को उनके नामकरण में देखा गया था तब लोगों ने उनके बेटे की खूब तारीफ की थी क्योंकि उस दौरान भी सोनम कपूर अपने बेटे के साथ बहुत खूबसूरत नजर आ रही थी।