शनिवार का दिन सनातन संस्कृति में शनिदेव का दिन माना जाता है। शनि देव के बारे में यह बात कही जाती है कि वह न्याय के देवता हैं और उन्हें ऐसे लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं है जो गलत काम करते हैं और दूसरों के साथ गलत तरीके का व्यवहार रखते हैं। कई मौकों पर यह देखा जाता है कि शनि देव जब नाराज होते हैं तब बनते हुए सभी कामों को बिगाड़ कर रख देते हैं और लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि आखिर उनसे क्या गलती हुई है। आइए आपको बताते हैं शनिवार के दिन अनजाने में भी वह कौन सी गलती ना करें जिससे शनिदेव बहुत नाराज होते हैं और वह उस व्यक्ति को कहीं का नहीं छोड़ते हैं।
शनिवार के दिन नहीं लाए इन वस्तुओं को अपने घर में
भूलकर भी अपने घर में लकड़ी, काली उड़द और सरसों का तेल खरीद कर नहीं लाना चाहिए क्योंकि इससे शनिदेव नाराज होते हैं और उस घर में कभी भी खुशी का वास नहीं होने देते हैं जिसकी वजह से ही शनिवार के दिन इन सभी वस्तुओं को खरीदने से बचें और इन वस्तुओं को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान देने की कोशिश करें।
इन पदार्थो का ना करे सेवन
शनि देव उन लोगों पर भी बहुत जल्दी रूष्ट हो जाते हैं जो शनिवार के दिन सात्विक भोजन को ग्रहण ना करके गलत पदार्थों का सेवन करते हैं। दरअसल नशीली पदार्थ और मांसाहारी भोजन का सेवन करने वालो से भी शनि देव बहुत नाराज हो जाते हैं और इस दिन जो व्यक्ति भी इन सब वस्तुओं का सेवन करता है उससे शनिदेव कभी प्रसन्न नहीं रहते हैं।
नाखून और बालो को काटने से बचे

शनिवार के दिन भूलकर भी अपने नाखून और बालों को नहीं कटवाए। माना जाता है कि शनिदेव इससे बहुत नाराज होते हैं और अपनी कृपा दृष्टि उस व्यक्ति के ऊपर से हटा लेते हैं जो शनिवार के दिन नाखून और बालों को काटता है इसी वजह से आने वाले समय में अगर आप भी शनिवार को ऐसा करते हैं तब आज ही अपनी इस गलती को दोहराना बंद कर दें नहीं तो शनि देव आपके ऊपर भी नाराज हो जाएंगे।
झूठ ना बोले
शनिदेव को ऐसे व्यक्ति बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं जो अपने वादे से मुकर जाते हैं और गरीबों और बेसहारों को पैसे का लालच देकर उनसे काम निकलवा लेते हैं। इसलिए शनिदेव को अगर आप को क्रोधित करना नहीं चाहते हैं तब शनिवार को झूठ बोलने से बचे क्योंकि जो व्यक्ति भी झूठ बोलता है उससे शनिदेव बहुत जल्दी नाराज हो जाते हैं और उनकी सारी खुशियों को छीन लेते हैं।