बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में किंग खान यानी कि शाहरुख खान बीते दिनों 57 सालों के हो गए हैं। इस अभिनेता की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि उनके जन्मदिन के मौके पर रात को 12:00 बजे के बाद से ही हजारों की संख्या में उनके बंगले मन्नत के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और सभी लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बहुत ज्यादा बेकरार नजर आ रहे थे। शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर हर साल मन्नत के बाहर लोगों का जमावड़ा लगता है और शाहरुख खान भी अपने चाहने वालों को बिल्कुल निराश नहीं करते। आइए आपको बताते हैं कैसे शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके फिल्म पठान का टीजर जारी किया गया जिसको देखकर लोग उनका मजाक बनाते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान की फिल्म का टीजर देखकर लोगों ने जमकर बनाया मजाक

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का साल 2022 बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के लिए बहुत ही खराब साबित हुआ है। चाहे वह आमिर खान हो या फिर सलमान खान हो सब को इस साल काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और अब हाल फिलहाल में शाहरुख खान भी उसी फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं जिनकी फिल्मों का विरोध होने लगा है। दरअसल शाहरुख खान जब 57 साल के हुए तब उसी मौके पर रेड चिली एंटरटेनमेंट ने उनकी आगामी फिल्म पठान का टीजर लॉन्च किया जो दिखने में बहुत ही ज्यादा भव्य नजर आ रहा था और इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे थे। जैसे ही शाहरुख खान की इस फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है उसके बाद आइए आपको बताते हैं लोग क्यों उनका जमकर मजाक बनाने लगे।
शाहरुख खान का इस वजह से लोगों ने जमकर बनाया मजाक

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने चाहने वालों को एक ऐसी बड़ी सौगात दे दी जिसका इंतजार लोगों को लंबे समय से था। दरअसल शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर ही उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान का टीजर जारी किया गया जिसको देखकर उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे और उनकी तारीफ करते नजर आए लेकिन वहीं कुछ समय से लगातार बॉलीवुड फिल्मों का विरोध करने वाली बॉयकॉट गैंग इसी दौरान सक्रिय हो गई और शाहरुख खान के लुक को लेकर यह कहते नजर आए कि शाहरुख खान 57 सालों के हो गए हैं लेकिन उसके बाद भी वह पर्दे पर 25 साल वाला रोल क्यों निभा रहे हैं। शाहरुख खान का इस बारे में भारी मात्रा में विरोध किया गया अब देखना यह है कि शाहरुख की इस फिल्म का आगे क्या हाल होता है।