बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने कम समय में ही अपनी खूबसूरती से एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। सारा अली खान की गिनती अभी से ही बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में की जाने लगी है और सारा भी इस बात को भलीभांति समझती है इसी वजह से वह फिल्मों का चुनाव भी उसी ढंग से करती है। हाल ही में एक इवेंट में पहुंची इस अभिनेत्री ने बातों ही बातों में अपने बचपन के दर्द को बयां कर दिया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में उन्हें मां अमृता और पिता सैफ अली खान का प्यार नहीं मिला था। आइए आपको बताते हैं सारा अली खान ने ऐसा भावुक बयान आखिर क्यों दिया।
सारा अली खान ने साझा किया बचपन का दर्द

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सारा अली खान जिन्होंने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी उन्होंने कम वक्त में ही अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों को जीत लिया है। सारा अली खान पिछले दिनों करण जौहर के कॉफी शो में भी आई थी जहां उन्होंने अपने बारे में कई ऐसे राज को खोला जो शायद ही किसी को पता हो। हाल ही में इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने बचपन के दर्द को भी साझा किया जिसमें उन्होंने अपने पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह के बारे में भी जिक्र किया। आइए आपको बताते हैं आखिर सारा अली खान ने ऐसा क्यों कहा कि बचपन में उन्हें अपने मां बाप का प्यार नहीं मिला जिसके लिए वह आज भी तरसती है।
इस वजह से सारा अली खान को बचपन में नहीं मिला मां और पिता का प्यार

बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंची हुई थी। सारा अली खान ने कम समय में ही अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों को जीत लिया है और अपनी फिल्मों का चुनाव भी सारा अली खान बहुत ही शानदार ढंग से करती है जिस वजह से आने वाले समय में यह माना जा रहा है कि सारा अली खान बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बन सकती है। हाल ही में सारा अली खान जब एक इवेंट में प्रस्तुति देने पहुंची थी तब उन्होंने बातों ही बातों में अपने पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह के अलगाव के बारे में बात की। अमृता सिंह ने बताया कि जब उनके पिता मां से अलग हुए थे तब वह 9 साल की थी और इसी वजह से मां और पिता का प्यार सारा अली खान को नहीं मिल सका।