Sapna Choudhary: हरियाणा के गाने और डांस लोगों को पसंद आने लगे हैं। हरियाणा के गायकों और उनके गानों के प्रति लोगों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है। हरियाणा के गाने और डांस सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं। ऐसे में अगर हरियाणा की बात हो और सपना चौधरी का नाम न आए तो ये नाइंसाफी होगी। सपना चौधरी ही हैं जिन्होंने हरियाणा के गानों को एक अलग लेवल पर पहुंचाया है।
उनके गाने और डांस को लोग खूब पसंद करते हैं। आज हम आपको सपना चौधरी के एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और सपना चौधरी ने इस गाने पर ऐसा डांस किया कि भीड़ में मौजूद हर शख्स नाचने लगा और वहां मौजूद बूढ़े लोगों में भी जवानी दौड़ गई।
सपना चौधरी का जो गाना वायरल हो रहा है उसका नाम लत लग जागी है। लत लग जागी गाने में सपना चौधरी अपना सिग्नेचर स्टेप करती नजर आ रही हैं और ये गाना उनके एल्बम लत लग जागी से लिया गया है। वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि सपना चौधरी ने ऑरेंज रंग का पटियाला सूट पहना हुआ है।
आप जिस अंदाज में जानते हैं, उसमें वह जबरदस्त एनर्जी के साथ शानदार डांस कर रही हैं। सपना चौधरी के डांस को अब तक 52 लाख लोग देख चुके हैं और यह गाना अगस्त 2021 को सोनोटेक रागनी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।
गाने के कमेंट बॉक्स में लोग सपना चौधरी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का मानना है कि न सिर्फ हरियाणा में बल्कि बॉलीवुड में भी सपना चौधरी के टक्कर का कोई डांसर नहीं है। जिस गाने में सपना चौधरी डांस कर रही हैं। उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। आप यहां सपना चौधरी के गानों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।