बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से एक बात आम हो गई है कि जब भी किसी बड़े सितारे की फिल्म आने वाली होती है तब उसका लोग जमकर विरोध करते हैं। हाल ही में लोगों के निशाने पर अब सैफ अली खान आ चुके हैं जो अक्सर ही कई विवादों में पहले भी पड़ चुके हैं। सैफ अली खान आमतौर पर तो शांत अभिनेता माने जाते हैं लेकिन कई बार यह देखा गया है कि गुस्से में आकर उन्होंने भी कई बार अपनी सारी हदों को पार कर दिया है। 2 दिनों के बाद ही उनकी फिल्म विक्रम वेधा रिलीज होने वाली है और इस फिल्म की रिलीज के पहले ही सैफ अली खान मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे सैफ अली खान की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह आगबबूला नजर आ रहे हैं।
सैफ अली खान गुस्सा से हो गए हैं आग बबूला, कहा बेटे का नाम नहीं रखेंगे राम

सैफ अली खान और रितिक रोशन के फिल्म विक्रम और वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है लेकिन उसके पहले हाल ही में सैफ अली खान की वीडियो रिलीज हुई है जिसमें वह बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सैफ अली खान ने जब अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था तब कई लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई थी और सैफ अली खान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी और अब सैफ अली खान का वही पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लोग आने वाले उनकी फिल्म से पहले जोड़कर देख रहे हैं और आइए बताते हैं अपने गुस्से में उन्होंने ऐसा क्या कहा था जिसकी वजह से लोग इस अभिनेता को खरी खोटी सुना रहे हैं।
सैफ अली खान की फिल्म का होने लगा है विरोध प्रदर्शन, गुस्से में सैफ ने कही थी यह बड़ी बात

बॉलीवुड के कई बड़े सितारे गुस्से में अपना आपा खो बैठटी हैं और यह कभी-कभी उनके लिए बहुत भारी साबित हो जाता है। हाल ही में सैफ अली खान के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। दरअसल 30 सितंबर को उनकी रिलीज होने वाली फिल्म विक्रम और वेधा के पहले उनकी एक वीडियो वायरल हो गई है जिसमें वजह कहते नजर आ रहे हैं कि वह अपने बेटे का नाम राम तो बिल्कुल नहीं रखेंगे और वह किसी मुस्लिम नाम को ही चुनेंगे। इसी वीडियो को जोड़कर लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब दक्षिण भारत के ओरिजनल फिल्म को देख सकते हैं तो क्यों सैफ अली खान की फिल्म को देखें और लोग इस वजह से ऐसा कह रहे है क्योंकि सैफ अली खान की यह फिल्म दक्षिण भारत की फिल्म का रीमेक हैं।