आईपीएल इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला बीते दिनों लखनऊ और आरसीबी के बीच में खेला गया जिसमें आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 1 विकेट से बाजी मार ली। यह मुकाबला आखिरी गेंद तक करवट ले रहा था और मैच किस के पाले में जाएगा यह बात कोई नहीं बता सकता था लेकिन जिस तरह से रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने बाजी मारी उसके बाद उसके खिलाड़ी की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी रही जिसे देखकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। खास करके गौतम गंभीर ने बीच मैदान में आकर जो किया उसे देखकर सभी लोग उन्हे खूब खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं गौतम गंभीर ने अपनी टीम को जीत मिलने के बाद ऐसा क्या किया जिसे देखकर सभी लोग उनकी खूब आलोचना करने लगे हैं।
लखनऊ की जीत के बाद गौतम गंभीर पहुंचे बीच मैदान में

आरसीबी और लखनऊ के बीच समाप्त हुए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने शानदार तरीके से 1 विकेट से बाजी मार ली है। आपको बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में शानदार 212 रन बनाए जिसमें विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार अर्धशतक बनाया। ऐसा लग रहा था जैसे आरसीबी के गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव कर लेंगे लेकिन निकोलस पूरन ने इस आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाते हुए अपनी टीम को जीत की मंजिल के पार पहुंचा दिया। आइए आपको बताते हैं इस जीत के बाद गौतम गंभीर ने बीच मैदान में आकर कैसे आरसीबी के समर्थकों को चुप रहने का इशारा किया और खूब अपशब्द कहे जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
गौतम गंभीर का गुस्से वाला अंदाज हुआ वायरल

आरसीबी के खिलाफ गौतम गंभीर का व्यवहार लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि अपनी टीम को जीत मिलने के बाद गौतम गंभीर बीच मैदान में आ कर दर्शकों को चुप रहने का इशारा करते नजर आ रहे थे। सिर्फ गंभीर ही नहीं बल्कि लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान ने भी जब आखिरी गेंद पर 1 रन बना लिए थे तब वह बीच मैदान पड़े हेलमेट फेंकते नजर आए जिसे देखकर सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि लखनऊ के खिलाड़ी खेल का उल्लंघन कर रहे हैं। आवेश खान की जहां इस हरकत के बाद 50% की मैच काटी गई है वहीं गौतम गंभीर को लेकर लोग यह कह रहे हैं कि उन्हें कोच होकर इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह बेहद गलत है।