रोहित शर्मा की अगुवाई में जब से भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हार मिली है उसके बाद से ही कई बड़े खिलाड़ियों के ऊपर इस तरह का आरोप लगता रहा है कि इन सभी बड़े खिलाड़ियों को 20 ओवर के प्रारूप से संन्यास ले लेना चाहिए। हर कोई इस बात को जानता है कि विराट कोहली ने इस विश्व कप में किस तरह का प्रदर्शन किया है लेकिन ऐसा लगता है जैसे चयनकर्ता विराट कोहली और रोहित शर्मा को और मुकाम पर खेलते नहीं देखना चाहते हैं और इसी वजह से इन दोनों बड़े खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई ने मीटिंग में रखी है। आइए आपको बताते हैं कि किस वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को मीटिंग में बुलाया गया है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ रखी गई है बोर्ड की मीटिंग

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बहुत ही सख्त रवैया अपनाया है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह खिलाड़ी 20 ओवरों के क्रिकेट के लिए बने हुए नहीं हैं और इन्हें इंग्लैंड के हाथों मिली हार के तुरंत बाद संन्यास ले लेना चाहिए था। हालांकि रोहित शर्मा भले ही बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन करने में असफल रहे हो लेकिन विराट कोहली भारतीय टीम के लिए एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने लगभग हर मुकाबले में शानदार तरीके से रन बनाए हैं लेकिन उसके बाद भी भारतीय बोर्ड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक मीटिंग बुलाई है और आइए आपको बताते हैं इस मीटिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऐसा क्या कह दिया गया है जिसकी वजह से यह दोनों सन्यास ले सकते हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को मीटिंग में बुलाकर बीसीसीआई ने कही यह बात

इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद अब भारतीय टीम के 20 ओवरों के प्रारूप में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिसकी मांग लोग काफी समय से करते नजर आ रहे हैं। लंबे वक्त से यह बात सामने आ रही थी कि भारतीय टीम को भी हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान और अलग खिलाड़ी चाहिए होंगे और ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय बोर्ड कुछ सख्त कदम उठाने वाला है। भारतीय बोर्ड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ मीटिंग की है और इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर ही इस बात की जिम्मेवारी छोड़ दी है कि उन्हें इस बात का ऐलान कर देना चाहिए कि वह 20 ओवरों का क्रिकेट नहीं खेलेंगे। अब देखना है यह दोनों बड़े खिलाड़ी कब इस बात का एलान करते हैं।