ऑस्ट्रेलिया में हो रहे 20 ओवरों के विश्व कप के समारोह में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसा लग रहा था जैसे 15 सालों के सूखे को रोहित शर्मा इस साल खत्म कर देंगे क्योंकि रोहित की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही थी। रोहित शर्मा ने खुद कहा था कि वह इस विश्व कप को जीतने के लिए पूरी तरह से प्रतिब्ध है और उनकी पूरी कोशिश है कि इस विश्व कप में वह भारतीय टीम को यह कप जरूर दिलाये लेकिन आइए आपको बताते हैं सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की वह कौन सी गलती थी जो उनके ऊपर भारी पड़ गई।
रोहित शर्मा को भारी पड़ी यह गलती

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने लीग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और 5 मुकाबलों में से 4 में भारतीय टीम को जीत मिल गई थी। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से था जो एक बहुत ही शानदार ती मानी जाती है और ऐसा लग रहा था जैसे भारतीय टीम इंग्लैंड को भी जरूर पटखनी दे देगी लेकिन इंग्लैंड कुछ और ही इरादे लेकर उतरी थी और रोहित शर्मा ने भी मुकाबले के बाद खुद यह बात कबूल कर ली कि उनसे एक ऐसी गलती हुई है जिसकी वजह से भारतीय टीम को हार मिली है। रोहित शर्मा ने इस पूरे विश्व कप में अपने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जो अकेले ही भारतीय टीम का मुकाबला जीता कर दे सकता था और आइए आपको बताते हैं कौन था वह खिलाड़ी जिसे मौक़ा ना देना रोहित शर्मा की सबसे बड़ी भूल साबित हुई।
रोहित शर्मा को महंगा पड़ गया इस खिलाड़ी को मौका ना देना

रोहित शर्मा आमतौर पर एक ऐसे कप्तान के रूप में पहचाने जाते हैं जो अपनी गलतियों से बहुत जल्दी सबक ले लेते हैं लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा से एक ऐसी गलती हो गई जो माफी के लायक नहीं थी। रोहित शर्मा इस बात को जानते हैं कि इंग्लैंड के बल्लेबाज फिरकी गेंदबाजों को अच्छे ढंग से नहीं खेल पाते हैं और इस वजह से रोहित शर्मा को अपनी प्लेइंग इलेवन में यूज़वेंद्र चहल को जरूर शामिल करना चाहिए था जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बना सकते थे लेकिन सेमीफाइनल के मुकाबले में यूजी को मौका न देना उन के लिए बहुत भारी पड़ गया और भारतीय टीम ने मुकाबला गंवा दिया। मुकाबले में मिली हार के बाद रोहित शर्मा भी यह कहते हुए नजर आए कि उन्हें इस मैदान पर ऐसा गेंदबाज चाहिए था जो स्पिन करके दे सके।