रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस विश्व कप के लीग मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना लिया है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा जिसकी तैयारी भारतीय टीम लगातार अभ्यास शिविर में करती हुई नजर आ रही है। सेमीफाइनल मुकाबले के पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने एक खिलाड़ी के ऊपर बयान देते हुए उनकी आलोचना की है और यह कहा है कि इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि वह बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रहा है। कपिल देव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की है और आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा के किस खास खिलाड़ी की कपिल देव जमकर आलोचना करते नजर आए हैं।
रविचंद्रन अश्विन को लेकर कपिल देव ने सुनाई खरी-खोटी

रविचंद्रन अश्विन ने इस विश्व कप में बतौर बल्लेबाज तो बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन एक गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन ने उतना ज्यादा प्रभावित नहीं किया है जिसकी वजह से लोग उन्हें एक गेंदबाज कह सकें ठीक इन्हीं बातों को दोहराया है पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने जिन्होंने अपने हाल में दिए गए इंटरव्यू में यह कहा कि रविचंद्रन अश्विन इस विश्व कप में अपने उस लए में नजर नहीं आए हैं जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है। कपिल देव ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन जब गेंदबाजी करने आते हैं तब उनके अंदर आत्मविश्वास बिल्कुल भी नजर नहीं आता क्योंकि ऐसा लगता है जैसे ओवर को निकालने की फिराक में आए हैं और विकेट लेने के लिए नहीं। आइए आपको बताते हैं कपिल देव ने रविचंद्रन अश्विन की जगह पर किस खिलाड़ी का नाम सुझाया है जिसको भारतीय टीम सेमीफाइनल में शामिल कर सकती है।
कपिल देव ने रोहित शर्मा को दी सेमीफाइनल से पहले यह सलाह

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने हाल ही में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक ऐसी सलाह दी है जो आने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उनके बहुत काम आ सकती है। कपिल देव ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन बतौर बल्लेबाज तो ठीक प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन गेंदबाज के रूप में वह कुछ ज्यादा करने की सोच नहीं रहे हैं और विकेट लेना तो जैसे वह भूल ही गए हैं। कपिल देव ने कहा कि 20 ओवर के प्रारूप में सिर्फ रन बनाना ही जरूरी नहीं होता बल्कि विकेट लेना भी बहुत जरूरी होता है और इसी वजह से उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की जगह पर यूज़वेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल करने को कहा है ताकि टीम के पास एक ऐसा गेंदबाज रहे जो अहम मौकों पर विकेट लेकर विरोधियों पर दबाव बना सके।