महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में अगर किसी विकेटकीपर बल्लेबाज की चर्चा सबसे ज्यादा हुई है तो वह बल्लेबाज रहे हैं ऋषभ पंत। इस साल आईपीएल के दौरान ऋषभ पंत मैदान में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और इसकी कमी सिर्फ भारतीय टीम को ही नही बल्कि उनके चाहने वालों को भी सबसे ज्यादा खलेगी जो इस समय अस्पताल में रहकर अपने पैरों का इलाज करवा रहे हैं। इस खिलाड़ी के साथ बीते साल एक ऐसा हादसा हो गया था जिसके कारण ही ऋषभ क्रिकेट की दुनिया से लगभग 1 साल के लिए दूरी बना चुके हैं और हाल फिलहाल में कई नामी-गिरामी सितारे ऋषभ पंत से मिलते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं हाल ही में पंजाबी गायक गुरु रंधावा कैसे ऋषभ पंत से मिलने नजर आए और उन्होंने ऋषभ पंत के बारे में जानकारी भी दी।
ऋषभ पंत की सेहत को लेकर गुरु रंधावा ने दी यह जानकारी

बॉलीवुड और पंजाबी मूल की सैकड़ों फिल्मों में अपने गाने से लोगों के दिलों को जीतने वाले गुरु रंधावा इन दिनों अपनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। हाल ही में जो तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है उसमें गुरु रंधावा ऋषभ पंत से मिलते नजर आ रहे हैं। ऋषभ से मिलने के दौरान गुरु ने उनके साथ घंटों समय बिताया और उनसे हाल चाल लेते नजर आए। जिस किसी ने भी गुरु रंधावा और ऋषभ पंत की तस्वीर एक साथ देखी है तब सभी लोग गुरु रंधावा के शानदार व्यवहार की तारीफ करते नजर आए हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे गुरु रंधावा ने ऋषभ से मुलाकात करने के बाद उनकी सेहत के बारे में भी एक बड़ा खुलासा किया।
ऋषभ पंत की हालत को लेकर गुरु ने कह दी यह बड़ी बात

ऋषभ पंत से मिलने बीते दिनों पंजाबी मूल के गायक गुरु रंधावा पहुंचे हुए थे जो कई घंटों तक उनसे बातचीत करते नजर आ रहे थे। जिस किसी ने भी गुरु रंधावा को ऋषभ के साथ में देखा तक सभी लोग यह कहते नजर आए कि यह पंजाबी गायक अपने गानों से तो लोगों के दिलों को जीत ही रहा था अब वह अपने शानदार व्यवहार से भी लोगों के दिलों को जीत रहा है क्योंकि वह ऋषभ पंत के लिए एक खास तोहफा भी लेकर गए।
ऋषभ के साथ कई घंटे बिताने के बाद जब गुरु रंधावा अस्पताल के बाहर आए तब उन्होंने ऋषभ की जमकर सराहना की और यह कहा कि वह एक बहुत मजबूत इंसान है जो बहुत तेजी से ठीक हो रहे है और बहुत जल्द एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे। गुरु रंधावा के इस बयान को सुनते ही अब सभी लोग ऋषभ के ठीक होने की कामना करने लगे हैं।