क्रिकेट का खेल इन दिनों अब खूब लोकप्रिय होता जा रहा है। कुछ साल पहले जहां सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के नाम ही लोग जानते थे वहीं अब पिछले कुछ समय में कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी रहे हैं जिनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है और कुछ उन्ही विदेशी खिलाड़ियों में नाम शामिल होता है राशिद खान का जो अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज हैं। सिर्फ 24 वर्ष की उम्र में ही इस दिग्गज गेंदबाज ने कई ऐसे कारनामे करके दिखाए हैं जो सुनने में बिल्कुल असंभव लगता है लेकिन आज राशिद दुनिया के नंबर एक फिरकी गेंदबाज माने जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे कठिन संघर्षों के बाद आज राशिद खान विश्व क्रिकेट पर राज करते हुए नजर आते हैं और उनकी बराबरी कोई और नहीं कर सकता है।
राशिद खान ने कठिन संघर्षों के बाद पाया है यह मुकाम

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राशिद खान आज दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। हालांकि राशिद खान के लिए इस मुकाम पर पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं है क्योंकि जिस देश में उनका जन्म हुआ था वह देश गोलीबारी और युद्ध से जूझ रहा था और राशिद उसी माहौल में पले बढ़े थे जहां पर बचपन से ही उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई देती थी लेकिन राशिद शुरुआत से ही क्रिकेट के प्रति बहुत ज्यादा जुनूनी थे जिसके कारण बचपन से ही वह क्रिकेट के प्रति समर्पित नजर आते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे इस माहौल से निकलकर राशिद ने आज देश और दुनिया में ऐसा नाम बना लिया है कि सभी लोग अब इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं।
राशिद खान है दुनिया के नंबर एक फिरकी गेंदबाज

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन फिरकी गेंदबाजों में से एक राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर से गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने को बेताब नजर आ रहे हैं। राशिद खान अपने पहले ही मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जब उतरेंगे तब लोगों की नजर एक बार फिर से उनके और धोनी के मुकाबले पर होगी जिनके बीच कांटे की टक्कर होती है। बहुत कम उम्र में ही राशिद खान ने अपना ऐसा मुकाम बना लिया है जिसकी बराबरी कोई और नहीं कर सकता है और इसी वजह से लोग राशिद को सबसे छोटे प्रारूप का किंग भी कहते नजर आते हैं और कहीं ना कहीं लोगों का यह कहना सही भी है क्योंकि राशिद विश्व क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें भारत में भी भरपूर प्यार दिया जाता है।