Breaking News

राखी सावंत को आदिल ने दिया डायमंड नेकलेस, खुशी से झूम उठी राखी सावंत तो फैंस ने लालची औरत कह कर उड़ाया मजाक

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इंडियन मुंबई छोड़कर दुबई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रहे हैं। दुबई जाने के बाद भी राखी सावंत के नखरे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और इसका नजारा बीते दिनों तब देखने को मिला जब वह एक घर में जाकर उसी घर को बेचने की बात करती नजर आए। कई लोगों ने राखी सावंत के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किया और कहा कि फिल्मों में काम ना मिलने की वजह से आपको प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करना पड़ रहा है। राखी सावंत इसके बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूरे दुबई की सैर करती नजर आ रही है और हाल ही में जब उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने उन्हें डायमंड नेकलेस किया तब उनको क्या कहकर किया आइए आपको बताते हैं।

आदिल ने गिफ्ट किया राखी को डायमंड नेकलेस

लंबे वक्त के बाद राखी सावंत मुंबई को छोड़कर दुबई जा पहुंची है जहां वह अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ खूब घूम रही है। आदिल के साथ पिछले 6 महीनों से राखी सावंत रिलेशनशिप में है और आपको बता दें कि आदिल दुर्रानी भी दुबई में ही रहते हैं। दुबई पहुंचने के बाद भी राखी सावंत के नखरे कम होने का नाम नहीं ले रही क्योंकि एक बार फिर से वह आदिल के साथ मजाक मस्ती करती नजर आई उन्होंने बातों ही बातों में आदिल को दुबई के सबसे बड़े बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के नीचे आकर कहा कि मुझे बुर्ज खलीफा दिला दो। हालांकि आदिल दुर्रानी राखी सावंत को बुर्ज खलीफा तो नहीं लेकिन उन्हें एक महंगा नेकलेस गिफ्ट में दिया जिसको देखकर राखी सावंत बेहद खुश हुई लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे राखी सावंत को डायमंड का नेकलेस पहनता देख फैंस ने उनके ऊपर मजेदार कमेंट किए।

राखी को डायमंड नेकलेस पहनता देख फैंस ने बनाया मजाक

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत दुबई में अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ है। माना जा रहा है कि राखी तकरीबन 1 सप्ताह तक आदिल के साथ दुबई में समय गुजारेंगी। वहां से राखी सावंत ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह एक डायमंड नेकलेस पहनती नजर आ रही है जिसे गिफ्ट के तौर पर उनके बॉयफ्रेंड आदिल ने दिया है। जैसे ही फैंस ने देखा कि राखी डायमंड नेकलेस पहन रही है तब कई लोगों ने उनका यह कहकर मजाक उड़ाया कि राखी सिर्फ पैसों वालों के साथ ही रिश्ते बनाती है। यही नहीं कुछ लोगों ने यह कहकर भी मजाक उड़ाया की राखी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए नए नए बॉयफ्रेंड बनाती है। बहरहाल फैंस जो कुछ भी कह रहे हो अपना यह डायमंड नेकलेस पाकर राखी सावंत बेहद खुश नजर आई और यह उनकी तस्वीरों में साफ झलक रहा था जब आदिल अपने हाथों से उन्हें यह डायमंड नेकलेस पहना रहे थे।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *