बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब राखी सावंत ने सुर्खियां ना बटोरी हो। एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है करवा चौथ के मौके पर जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है और जैसे ही सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने हाथों की तस्वीर साझा की है जिसमें वह मेहंदी लगा नजर आ रही है तब लोगों ने उनकी खूब आलोचना करनी शुरू कर दी है। दरअसल राखी सावंत के बारे में आपको बता दें कि ज्यादातर वह अपने संबंधों की वजह से चर्चा में रहती है और वह अपने रिश्ते का दिखावा बहुत ज्यादा करती है और आइए बताते हैं कैसे उन्होंने जब अपने हाथों की तस्वीर साझा की तब लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।
सुर्खियां बटोरे बिना राखी सावंत को नहीं आता है चैन, हाथों में रचा ली अपने बॉयफ्रेंड के नाम की मेहंदी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली राखी सावंत ने एक बार फिर से करवा चौथ के मौके पर अपनी अदाओं से खूब सुर्खियां बटोरी है। यह अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानों और अदाओं की वजह से चर्चा बटोर लेती है और इस बार भी उन्होंने करवा चौथ के मौके पर कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। राखी सावंत ने दरअसल करवा चौथ के ठीक एक दिन पहले अपने दोनों हाथों की तस्वीर साझा की है और उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल के नाम की मेहंदी रचाई है। आपको बता दें कि आदिल उनके चौथे बॉयफ्रेंड है जो उन्होंने पिछले 2 साल में बनाया है और आइए बताते हैं इसी वजह से क्यों लोगों ने उनका मजाक बनाया है।
राखी सावंत को करवा चौथ मनाते देख फूटा लोगों का गुस्सा, कहा मजाक बना रखा है धर्म का

करवा चौथ का व्रत आमतौर पर वहीं महिलाएं रखती है जो अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती है लेकिन आजकल यह एक फैशन बनता चला जा रहा है और इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला जब राखी सावंत ने यह बयान दिया कि उन्होंने आदिल के नाम की मेहंदी रचाई है और वह उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी। सोशल मीडिया पर जैसे ही राखी सावंत ने अपनी तस्वीर साझा की लोगों का गुस्सा उनके ऊपर फूट पड़ा और लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई और यह कहते नजर आए कि आप कुंवारी हो कर भी इसको कैसे कर सकती है क्योंकि यह सिर्फ शादीशुदा महिलाएं करती हैं और लोगों ने इसी वजह से राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड को कड़ी फटकार लगाई।