Breaking News

राजू श्रीवास्तव की हालत हो गई थी इतनी ज्यादा खराब, बेटी ने बताया एक शब्द नहीं बोल पा रहे थे

राजू श्रीवास्तव के रूप में भारत ने 3 दिन पहले अपना सबसे बेहतरीन हास्य कलाकार खो दिया। दिल्ली के एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग से लगभग डेढ़ महीने तक मरने के बाद राजू श्रीवास्तव ने हार मान ली और दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां तकरीबन 25000 लोग पहुंचे थे उनके अंतिम दर्शन करने को। राजू श्रीवास्तव के घर वालों को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे हैं खासकर उनकी पत्नी और दोनों बच्चों को। हाल ही में राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपने पिता के आखिरी पल के बारे में खुलासा करते हुए बताया। आइए बताते हैं कैसे अंतरा श्रीवास्तव ने अपने पिता के आखिरी पल के बारे में खुलकर बताया जिसको सुनकर सभी की आंखें नम हो गई।

अपने पिता की आखिरी शब्द को बताया अंतरा ने, कहा ऐसी हो गई थी हालत

अंतरा श्रीवास्तव जो मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की बेटी है हाल ही में उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। कुछ दिनों पहले भी अंतरा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर उन लोगों का शुक्रिया अदा किया था जिन्होंने राजू श्रीवास्तव की श्रद्धांजलि में शिरकत किया था और अब एक बार फिर से उन्होंने बताया है कि कैसे उनके पिता आखिरी समय में उनके पास में ही दम तोड़ रहे थे। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि इतना अच्छा कलाकार महज 58 वर्ष की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर जा सकता है आइए आपको बताते हैं कैसे अंतरा श्रीवास्तव ने बताया है कि उनके पिता आखिरी समय में ढंग से बोल भी नहीं पा रहे थे।

अंतरा श्रीवास्तव में सोशल मीडिया पर खोला अपने पिता के आखिरी शब्दों का राज, कहा ऐसी हो गई थी हालत

राजू श्रीवास्तव का निधन से सबसे ज्यादा दुख अगर किसी को है तो वह है उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव और उनके दोनों बच्चों को। इन तीनों को तो यकीन नहीं हो रहा है कि इनके सर पर से राजू श्रीवास्तव का साया उठ चुका है। हाल ही में उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने बताया कि आखिरी समय में उनके पिता की हालत बहुत ही दयनीय हो गई थी और वह एक शब्द को भी बोलने के लिए बहुत ज्यादा समय लगा रहे थे। इस संघर्ष भरी परिस्थितियों में राजू का परिवार इन तीनों के साथ में खड़ा है और हर मौके पर उनका साथ देने को तत्पर है इस बात का भी खुलासा अंतरा श्रीवास्तव ने किया और साथ ही साथ लोगों का सपोर्ट करने के लिए भी उन्होंने सब का शुक्रिया अदा किया।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *