Breaking News

राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी आईसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव ने दिए ठीक होने के संकेत

छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 15 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग जूझ रहे हैं। अपने कॉमेडी से दर्शकों को दो दशक से भी ज्यादा समय तक हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की हालत इस समय बेहद अस्थिर है और इसी वजह से वह पिछले 15 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है जहां भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर उन्हें बचाने का संपूर्ण प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बड़े भाई के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है और आइए आपको बताते हैं दीपू श्रीवास्तव ने राजू श्रीवास्तव के बारे में ऐसी क्या जानकारी दे दी है जिसके कारण राजू श्रीवास्तव के फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

15 दिनों के बाद राजू श्रीवास्तव के सेहत में आने लगा है सुधार

रक्षाबंधन के ठीक 2 दिन पहले जिम करने के दौरान राजू श्रीवास्तव गिर पड़े थे और जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में भर्ती होते ही फैंस द्वारा राजू श्रीवास्तव के लिए दुआएं की जाने लगी थी और ऐसा लग रहा है जैसे फैंस की दुआएं अब धीरे धीरे रंग ला रही है। कुछ दिनों पहले ही राजू श्रीवास्तव के पुराने दोस्त शेखर सुमन उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे जहां राजू श्रीवास्तव को देखकर उन्होंने कहा है कि राजू श्रीवास्तव की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और डॉक्टर अपना पूरा समय राजू श्रीवास्तव को दे रहे हैं कुछ ऐसा ही मिलता-जुलता जवाब राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने बीते दिनों दिया जिसके बाद राजू श्रीवास्तव के फैंस को अभी उम्मीद है कि राजू श्रीवास्तव बहुत ही जल्द ठीक हो जाएंगे आइए बताते हैं क्या कहा राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने।

राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई ने बताई अपने भाई की सेहत

एम्स अस्पताल में पिछले 15 दिनों से आईसीयू वार्ड में भर्ती राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने उनके फैंस को शुक्रिया कहा है। दीपू श्रीवास्तव ने कहा है कि राजू श्रीवास्तव के फैंस ने जिस तरह से उनके लिए दुआएं की है लगता है जैसे दुआएं धीरे धीरे रंग लाने लगी है। उन्होंने साथ ही साथ डॉक्टरों का भी शुक्रिया कहा है कि डॉक्टर दिन रात एक कर के राजू श्रीवास्तव को ठीक करने में जुटे हुए हैं और माना जा रहा है कि अगर राजू श्रीवास्तव की हालत में ऐसा ही सुधार दिख रहा तो बहुत जल्द एक बार फिर से फैंस को हंसाने के लिए ठीक हो कर सामने आ जाएंगे। जैसे ही दीपू श्रीवास्तव के इस पोस्ट को लोगों ने देखा तो लोग खुशी से झूमने लगे।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *