Breaking News

राजस्थान की बिटिया ने 8 साल की उम्र में वर्दी पहनने का देखा था सपना, शादी के बाद हुआ साकार

कहते हैं अगर सपनों की उड़ान तय करनी हो तब संघर्षों को पार करना ही होता है लेकिन कभी-कभी कुछ संघर्ष इतने ज्यादा कठिन हो जाते हैं जिसको सोच कर ही लोग हार मान लेते हैं लेकिन इन दिनों राजस्थान के बाड़मेर जिले की एक बिटिया की कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है जिसने संघर्षों के ऐसी दास्तान को पार किया है जिसको सुनकर ही लोगों की हालत खराब हो रही है। यह कहानी है बाड़मेर जिले की बिटिया हेमलता की जिन्होंने 8 वर्ष की उम्र में ही यह सपना देखा था कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर देश की सेवा करेगी लेकिन आइए आपको बताते हैं उनके अरमानों पर पानी फेर कर कैसे उनका बाल विवाह करवा दिया गया था जिसके बाद भी हेमलता ने हार नहीं मानी।

हेमलता का मात्र 17 वर्ष की उम्र में हो गया विवाह

भारत में बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है जिसके कारन हंसते खेलते बच्चों का जीवन खराब हो जाता है और कुछ ऐसी ही हालत हुई है हेमलता की जो शुरुआत से ही पढ़ने में तो मेधावी थी लेकिन उसके माता पिता ने उसके सपनों को को कुचलते हुए उसकी शादी मात्र 17 वर्ष की उम्र में करवा दी। हेमलता भी अपने माता-पिता के आगे झुक गई और उसके बाद वह अपने ससुराल चली गई लेकिन ससुराल जाने के बाद भी उसने अपने सपनों को पंख लगाना जारी रखा और आखिरकार उसकी सफलता रंग लाई क्योंकि ससुराल पक्ष वालों से लगातार जिद करने के बाद उसे पढ़ाई करने का दोबारा से मौका मिला। आइए आपको बताते हैं लंबे संघर्ष के बाद और समाज के तानो के बाद कैसे हेमलता ने वर्दी पहनने का अपना सपना साकार किया जिसे उन्होंने मात्र 8 वर्ष की उम्र से संजो रखा था।

हेमलता ने लंबे संघर्षों के बाद पूरा किया आपने सपना

राजस्थान की बिटिया हेमलता इन दिनों पुलिस अधिकारी बनकर पूरे जिले का नाम गौरवान्वित कर चुकी है और जो कोई भी हेमलता को करीब से जानता है उसे अच्छी तरीके से पता है कि इस बिटिया ने यहां पर पहुंचने के लिए कितना संघर्ष किया है। हर कोई इस मौके पर हेमलता की खूब तारीफ करता नजर आया और खुद हेमलता ने बताया कि उनके लिए इस मुकाम पर पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था और वह एक समय में अपने सपनों को भूल चुकी थी लेकिन ससुराल पक्ष ने उन्हें लगातार हौसला दिया और यह भरोसा दिखाया कि वह अभी भी अपने सपनों को पूरा कर सकती है जिसके बाद उन्होंने कोशिश जारी रखते हुए अपने कंधे पर सितारा लगवा लिया और एक बार फिर से देश की सेवा करती हुई नजर आ रही है जो उनके बचपन का सपना था।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *