जैसे-जैसे आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है वैसे ही इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों जब आमिर खान करण जौहर के शो में पहुंचे थे तब उन्होंने बताया कि वह जिस भी इवेंट में जा रहे हैं वहां पर उनकी फिल्म को लेकर काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा के जरिए आमिर खान 4 सालों के बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और हाल ही में इस फिल्म के विरोध के ऊपर शक्तिमान के किरदार से घर-घर में पहचान बना चुके मुकेश खन्ना ने अपनी राय रखी है। आइए आपको बताते हैं मुकेश खन्ना ने कैसे बॉयकॉट करने वालों का समर्थन करते हुए आमिर खान के खिलाफ बड़ी बात कह दी है।
आमिर खान के खिलाफ मुकेश खन्ना ने कह दी यह बड़ी बात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अक्सर धर्म और संस्कृति से जुड़े वीडियो को साझा करने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकाट करने वाले लोगों का समर्थन किया है। यही नहीं इसी दौरान मुकेश खन्ना ने आमिर खान को लेकर ऐसी बड़ी बात कह दी है जिसको लेकर माना जा रहा है कि इन दोनों सितारों के बीच विवाद हो सकता है। मुकेश खन्ना लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में नजर नहीं आए हैं लेकिन वह अपनी पैनी निगाह बॉलीवुड में रिलीज होने वाली फिल्मों पर रखते हैं और हाल ही में उन्होंने आमिर खान के फिल्म के बायकाट करने वाले लोगों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि लोग जो कर रहे हैं वह उनकी अभिव्यक्ति की आजादी है साथ ही साथ उन्होंने आमिर खान के बारे में भी एक बड़ी बात कह दी आइए आपको बताते हैं आगे।
आमिर खान के बयान को मुकेश खन्ना ने बता दिया बचकाना

मुकेश खन्ना ने हाल ही में आमिर खान की हो रही फिल्म के बायकाट पर अपनी राय रखी है। आपको बता दें कि आमिर खान ने पिछले दिनों कहा था कि उनकी फिल्म का हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिससे वह बेहद निराश हैं इसी बात का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि जब आपने कुछ सालों पहले यह कहा था कि आपकी पत्नी को भारत में रहने में डर लगता है तब आपको सोच समझकर बोलना चाहिए था क्योंकि आप एक बड़े कलाकार हैं और आपको सुनने वाले लोग भी बहुत हैं लेकिन अब जब आपकी फिल्म का लोग विरोध कर रहे हैं तो आपको क्या दिक्कत है इन लोगों के पास भी अभिव्यक्ति की आजादी है और यह जो चाहे वह फिल्म देखेंगे और जिसे चाहेंगे उसे बॉयकॉट करेंगे।