आईपीएल का शोर इन दिनों पूरे भारत में चल रहा है और सभी टीमें एक दूसरे के साथ बहुत ही शानदार प्रतिस्पर्धा कर रही है। हालांकि एक तरफ तो मैदान में शानदार खेल चलता रहता है दूसरी तरफ मैदान के बाहर सट्टेबाजों का भी इस आईपीएल में खूब बोलबाला रहता है। दरअसल कई ऐसे गलत काम और धंधे आईपीएल के दौरान होते हैं जिसमें कुछ खिलाड़ी भी शामिल होते हैं और हाल ही में अब मोहम्मद सिराज का नाम इस वजह से शामिल हो रहा है क्योंकि उनके पास एक फिक्सर का फोन आया हुआ था। आइए आपको बताते हैं मोहम्मद सिराज को फोन करके फिक्सर ने ऐसी कौन सी बात कही थी जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने तुरंत इस बात की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी है और अब सभी लोगों के कान इस बात को सुनकर खड़े हो गए हैं।
मोहम्मद सिराज के पास आया था फिक्सर का फोन

आईपीएल 2023 में आरसीबी की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बाद सभी लोग आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ करते नजर आए जिन्होंने बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं। सिराज को इस आईपीएल में रोक पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के ठीक पहले मोहम्मद सिराज ने खुद बताया है कि उनके पास एक फिक्सर का फोन आया था जिसने उनसे मुकाबले की जानकारी मांगी थी। सिराज के इस बयान को सुनते हैं अब सनसनी मच गई है और आइए आपको बताते हैं सिराज के पास फोन करने वाले शख्स की पूरी सच्चाई क्या है जिसकी जानकारी अब सबके सामने आ गई है और किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है।
मोहम्मद सिराज को इस शख्स ने किया था फोन

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बारे में जैसे ही इस बात की जानकारी पता चली है कि उनसे एक सट्टेबाज ने संपर्क किया था तब सभी लोग अब मोहम्मद सिराज से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। हालांकि सिराज ने सभी बातों को बता दिया है लेकिन जो जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से आई है वह बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि सिराज के पास जो फोन आया था वह किसी प्रोफेशनल का नहीं था बल्कि एक ट्रक ड्राइवर का था जो अपने सारे पैसे गंवा चुका था और इसी वजह से उन्हें बेंगलुरु के मुकाबले की जानकारी चाहिए थी और इसी बात के लिए उन्होंने मोहम्मद सिराज को फोन करके यह कहा था कि उन्हें आज के मुकाबले की जानकारी चाहिए जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी है।