पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का विजय अभियान उस समय थम गया जब इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से मात दे दी। किसी ने भी नहीं सोचा था कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में इतने एकतरफा अंदाज में हारेगी क्योंकि भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था और ऐसा लग रहा था कि 2007 के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम 20 ओवरों का विश्व कप अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम को मिली इस हार के बाद अब क्रिकेट के प्रशंसक लगातार खिलाड़ियों को संन्यास लेने की बात कर रहे हैं और आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम को मिली हार के बाद किस खिलाड़ी के ऊपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग उसे संन्यास लेने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा के इस खिलाड़ी पर लोगों ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे 2022 विश्व कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक पर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन भारतीय प्रशंसकों के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस बात को जानते थे कि भारतीय टीम यह तक सिर्फ दो बल्लेबाजों की बदौलत ही पहुंची है वही बाकी बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा खुद भी मुकाबलों के बाद पत्रकारों से यही बातचीत करते नजर आते थे कि अभी भी उनकी टीम के सभी बल्लेबाज अपने उस लय में नजर नहीं आ रहे हैं जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं। जब से भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में हार मिली है उसके बाद आइए आपको बताते हैं लोग किस खिलाड़ी को लेकर लोग यह कह रहे हैं कि उसे संन्यास ले लेना चाहिए।
रोहित शर्मा के इस खिलाड़ी को ले लेना चाहिए सन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम जो ऑस्ट्रेलिया में हो रहे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही थी उसके विजय रथ को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में रोक दिया। इस हार के बाद लोगों ने रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल के ऊपर जमकर आरोप लगाया है और यह कहा है कि लोकेश राहुल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। वाकई में इस पूरे विश्व कप में लोकेश राहुल ने किसी भी मुकाबलों में इस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है जिसकी वजह से उन्हें लगातार मौका दिया जाना चाहिए और इसी वजह से सोशल मीडिया पर लोग यह मांग करते नजर आ रहे हैं कि भारतीय टीम को पूरी तरह से बदल देना चाहिए और इन जैसे खिलाड़ियों की जगह पर उन युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो बिल्कुल निडर होकर गेंदबाजों का सामना करें और तेजी से रन बनाए।