Breaking News

लाल सिंह चड्ढा को फ्लॉप करवाने के लिए लोगों ने कस ली है कमर, हर तरफ चल रही बॉयकॉट की तैयारी

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे लोगों के निशाने पर आ गए हैं जिसमें लोग उनकी फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही उसके खिलाफ नफरत फैलाना शुरू कर देते हैं। आमतौर पर लोग बड़े सितारों की फिल्मों को ही निशाना बना रहे हैं जिनमें सलमान खान आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे हैं। पिछले महीने ही अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान का बायकॉट करके लोगों ने फ्लॉप करवा दिया और अक्षय कुमार की फिल्म 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई है और अब एक बार फिर से लोग आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा जो रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज होने वाली है उसको बॉयकॉट करने की तैयारी कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे आमिर खान भी इस बात से परेशान होकर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

आमिर खान की ये फिल्म भी बॉयकॉट के लिए है तैयार

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान तकरीबन 4 सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज होने जा रही है। लाल सिंह चड्ढा के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन इसी दिन रिलीज होगी जिससे आमिर खान को थोड़ा सा घाटा हो सकता है लेकिन इससे भी बड़ा घाटा आमिर की फिल्म को लगने वाला है बॉयकॉट गैंग से। आमिर खान इन दिनों जिस किसी भी इवेंट में जा रहे हैं तो वहां पर उनकी फिल्म के बायकाट के नारे लगने शुरू हो जा रहे हैं जिससे आमिर बेहद परेशान हो चुके हैं और हाल ही में उन्होंने इन लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है कि प्लीज मेरी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं करो।

सुपर फ्लॉप होने वाली है आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान बीते दिनों करण जौहर के कॉफी शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे जहां उनके साथ उनकी फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर भी नजर आ रही थी। इस मौके पर आमिर खान ने बताया कि मैं जहां कहीं भी इवेंट में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंच रहा हूं तो वहां पर मेरी फिल्मों के खिलाफ नारे लगने शुरू हो जा रहे जो बिल्कुल भी सही नहीं है। आमिर खान ने इमोशनल होते हुए कहा कि मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और यही मैं यही चाहता हूं कि सभी लोग मेरी इस मेहनत को फिल्म में देखे लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों को मेरे खिलाफ गलतफहमी हो गई है। आपको बता दें कि आमिर की इस फिल्म के पहले ही उन्हें काफी नफरत झेलनी पड़ रही है जिसके कारण माना जा रहा है कि यह फिल्म सुपर फ्लॉप होगी।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *