Breaking News

Ladki Ka Dance: रेलवे ट्रैक पर साड़ी पहनकर लड़की ने किया दासु डांस, लोगों ने कर डाले तरह – तरह के कमेंट…

Ladki Ka Dance: मजबूत विचारों की चाहत में लोग रील बनाकर कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। कुछ बाजार जाकर डांस करने लगते हैं तो कई बसों और ट्रेनों में डांस वीडियो बनाने लगते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर भी डांस करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लाख चेतावनी देने के बाद भी कुछ लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साड़ी पहनी एक लड़की रेलवे ट्रैक पर बैठ जाती है और फिर डांस करने लगती है। लेकिन ज्यादातर लोगों को उनका डांस पसंद नहीं आया। कारण है सुरक्षा क्षेत्र।

Ladki Ka Dance

रेलवे ट्रैक पर डांस शुरू हो गया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की साड़ी पहनकर डांस रील बनाने रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाती है। कुछ ही देर में वह हरियाणवी गाना ‘420 लम्बे लम्बे बल’ बजाकर डांस करने लगती हैं। लड़की ने व्यूज पाने के लिए ऐसा वीडियो बनाया लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया। वीडियो को देखने के बाद लोग लड़की की जमकर आलोचना करने लगे। कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की है। इससे पहले भी लड़की सड़क, रेलवे स्टेशन आदि पर डांस रील शूट कर चुकी है। लड़की का नाम अवनि बताया जा रहा है।

इस वीडियो को avnikarish नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस अकाउंट पर ऐसे कई डांस वीडियो पहले ही अपलोड किए जा चुके हैं। वीडियो को देखकर लोग काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। अल्पेश नाम के एक यूजर ने लिखा “अवनी जी, रेलवे ट्रैक पर इस तरह के वीडियो बनाना illegal है। कृपया नियमों का पालन करें। महेंद्र नाम के यूजर ने लिखा है, “ये पक्का किसी दिन जेल जाने वाली है” के गोविंद ने कॉमेंट किया है, ‘रोड से अब धीरे-धीरे ट्रेन की पटरी पर आ गई। देखते हैं कहां जाकर रुकेगी.’ दीपक गायकवाड़ लिखते हैं, ‘ये सेफ नहीं है ऑलरेडी कितने हादसे की खबरें आती हैं. लाइक और व्यूज के लिए जान खतरे में डाल रहे हो

ये रहा वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Cqam0xbjvpt/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f3dfab5b-c543-445f-9a00-8c88c9cea95e

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *