बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते फिल्म निर्देशकों में शुमार रोहित शेट्टी छोटे पर्दे पर अपना एक शो लेकर आते हैं जिसका नाम है खतरों के खिलाड़ी। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी का यह शो लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर है और अभी तक इस के 11 सीजन आ चुके हैं और हाल ही में इसका 12 सीजन चल रहा है। इस शो में रोहित शेट्टी देश-विदेश के कई ऐसे कलाकारों को चुनते हैं जो अपने क्षेत्र में बहुत ही प्रसिद्ध होते हैं और उसके बाद उसके साथ रोहित शेट्टी ऐसे ऐसे गेम खेलते हैं जिनमें बेहद खतरा होता है और उन सब पड़ाव को पार करते हुए जो आखिर तक टिकता है वह खतरो का खिलाडी बनता है। आइए आपको बताते हैं खतरों के खिलाड़ी का 12वा सीजन किस प्रतिभागी ने जीता है।
इस प्रतिभागी ने जीता खतरों के खिलाड़ी का सीजन

रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी का 12वा सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। लगभग 2 महीने से चल रहे इस शो में तकरीबन 56 कलाकारों ने भाग लिया था और अब इस शो में जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव आता गया तो लोग इसमें कम होते चले गए। हाल ही में इस शो के ग्रैंड फिनाले से पहले विनर का पता चल चुका है। आपको बता दें कि इस सीजन में सोशल मीडिया के कई बड़े सितारे नजर आए थे जिनमें मिस्टर फैजल खान और जन्नत जुबेर ने भी बहुत सुर्खियां बटोरी थी। एक समय में इस शो में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी के नाम की भी घोषणा हुई थी लेकिन जब यह शो शुरू हुआ तब अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी इस शो में नजर नहीं आए थे और वह महज एक अफवाह थी। आइए आपको बताते हैं खतरों के खिलाड़ी के 12वे सीजन का विनर कौन बना।
सामने आ गया खतरों के खिलाड़ी का विनर

लगभग 2 महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी का विनर लोगो के सामने आ गया। लोगों में इस बात की उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर कौन रोहित शेट्टी के इस डेरिंग शो का विजेता बना है। आपको बता दें कि इस बार रोहित शेट्टी के इस शो में सोशल मीडिया के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था लेकिन उन सबको चौका आते हुए जो विनर का नाम सामने आया है उससे सभी हैरत में है। खतरों के खिलाड़ी के 12वे सीजन का विनर बनने के नाम में सबसे आगे अगर कोई चल रही है तो वह है कनिका। आपको बता दें कि छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में कनिका नजर आ चुकी है और माना जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी का विनर इस बार वही बनेंगी।