इरफान पठान जो भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक रह चुके हैं इन दिनों यह खिलाड़ी मुकाबलों का आंखों देखा हाल सुनाता नजर आता है। इरफान पठान ने अपने पहले मुकाबले में एक ऐसा इतिहास बनाया था जो अविश्वसनीय था क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ जब टेस्ट क्रिकेट में उन्हें पदार्पण का मौका मिला था तब पहले ही मुकाबले में उन्होंने हैट्रिक विकेट ले ली थी। इरफान पठान के करियर का अंत इस तरह का नहीं हो सका जैसा वह चाहते थे लेकिन इन दिनों यह खिलाड़ी अब अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चाओं में आ गया है। आइए आपको बताते हैं कौन है इरफान पठान की खूबसूरत पत्नी जिसने पहली बार नकाब हटा कर अपनी खूबसूरत चेहरे का दीदार लोगों को करवाया है जिसको देखते ही सभी लोग उनके ऊपर अपना दिल हारने लगे हैं।
इरफान पठान की पत्नी के सामने फेल है विदेशी मॉडल

भारतीय क्रिकेट टीम में एक समय में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में शामिल इरफान पठान आज जब भी मैदान में आते हैं तब उस दौरान उनकी पत्नी को मैदान में जरूर लाते हैं। हालांकि इरफान जब भी अपनी पत्नी के साथ में नजर आते थे तब उनकी पत्नी सफा बैग मुंह पर नकाब लगाए रखती थी जिसके कारण हर किसी का यह मानना था कि उनकी पत्नी को अपनी खूबसूरत चेहरे का दीदार जरूर करवाना चाहिए। हालांकि आज तक पठान की पत्नी ने कभी भी अपनी खूबसूरत चेहरे का दीदार लोगों को नहीं करवाया था लेकिन हाल ही में जब उन्होंने अपना नकाब हटाया तब उसको देखते ही सभी दीवाने हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे इरफान पठान की खूबसूरत बेगम को देखते ही सभी लोग यह कहने लगे हैं कि उनकी पत्नी बिल्कुल चांद का टुकड़ा है।
इरफान की पत्नी से ज्यादा नहीं है कोई खूबसूरत

इरफान पठान की खूबसूरत पत्नी सफा बेग ने हाल ही में जब नकाब हटा कर अपना खूबसूरत चेहरा दिखाया है तब सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं। दरअसल सफा बेग दुबई की जानी मानी मॉडल रह चुकी है लेकिन वहां पर महिलाओं को नकाब हटा कर चलने की इजाजत नहीं है जिसकी वजह से ही यह खूबसूरत मॉडल आज तक नकाब में थी। लेकिन अब जब लोगों को उनकी खूबसूरत झलक दिखाई पड़ी है तब सभी लोगों का यही कहना है कि यह अभिनेत्री तो बिल्कुल चांद का टुकड़ा नजर आती है। सभी लोगों का यही मानना है कि इरफान बहुत खुशकिस्मत है जो उन्हें इतनी हसीन और खूबसूरत पत्नी मिली है क्योंकि जिस अंदाज में उनकी खूबसूरती लोगों को नजर आ रहे हैं उसके ऊपर से लोगों की नजर हटने का नाम ही नहीं ले रही है।
Raise3D Pro2 Plus Dual Extruder
https://hmscossack.org
http://4peppers.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=site.ru