Breaking News

Indian Railways Update: बिहार वासियो के लिए बड़ी सौगात अब न्यू बरौनी जंक्शन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, शेड्यूल जारी कर दिया गया है यहाँ देखें

Indian Railways Update: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखता है। नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वर्ल्ड क्लास प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। स्टेशनों को हाईटेक बनाया जा रहा है। सभी रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया जा रहा है।

ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12567/12568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस और 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने का फैसला किया है।

Indian Railways Update

सोनपुर मंडल के यात्रियों को मिलेगा लाभ

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर छह महीनो तक दो मिनट का स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है। गया। इससे सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी फायदा होगा.

इन दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं

ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 21 मई को पूर्णिया से प्रस्थान कर 07.34 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 07.36 बजे आगे के सफर के लिए रवाना होगी। इसी तरह हटिया से चलने वाली ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 21 मई को ही न्यू बरौनी स्टेशन 18.50 बजे पहुंचेगी, यहां दो मिनट रुकने के बाद 18.52 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 12567 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस 19 मई को सहरसा से 09.03 बजे प्रस्थान कर 09.05 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पर 09.22 बजे के स्थान पर 09.27 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस 19 मई को ही पटना से रवाना होकर 14.35 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और आगे की यात्रा के लिए 14.37 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पर 14.25 बजे के स्थान पर 14.20 बजे पहुंचेगी।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *