भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मुकाबलों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। श्रृंखला का पहला मुकाबला जहां भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता था वही शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भी दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को एकतरफा अंदाज में 5 विकेट से हरा दिया। लेकिन आपको बता दें कि बहुत ही नाटकीय तरीके से दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले के बीच सिर्फ 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। आपको बता दें कि दूसरा t20 मुकाबला 1 अगस्त को रात 10:00 बजे से खेला गया था जबकि इसका निर्धारित समय रात को 8:00 बजे था लेकिन टीम के खिलाड़ियों के लगेज की पहुंचने में देरी हो गई जिस कारण इस मुकाबले को 10:30 से शुरू किया गया था वही दूसरा t20 मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों कप्तानों की मर्जी से नए समय पर शुरू होगा।
एक ही दिन में दो मुकाबले खेलेगी भारतीय टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी-20 मुकाबलों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 1 अगस्त को रात 10:00 बजे खेला गया था लेकिन आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस मुकाबले की तीसरा मैच 2 अगस्त को रात में 8:30 बजे खेला जाएगा। देखा जाए तो दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले के लिए 22 घंटे से भी कम का समय दिया गया है लेकिन यह समय में बदलाव दरअसल दोनों ही कप्तानों की मर्जी से हुआ है क्योंकि अभी तक आखिरी दो मुकाबलों के लिए वीजा नहीं मिला है और ऐसे में इस में ज्यादा समय लग सकता है इसी वजह से भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही कप्तानों ने इस फैसले पर सहमति जताई कि 24 घंटे के अंदर ही एक और मुकाबला करवा दिया जाए।
बराबरी पर है t20 सीरीज

शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन एकदिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया था वही जैसे ही t20 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एंट्री की तब शिखर धवन बाहर हो गए और रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला बेहद आसानी से जीत लिया और माना जा रहा था कि भारतीय टीम अपने इस जीत की लय को बरकरार रखते हुए वेस्टइंडीज को टी-20 श्रृंखला में भी बेहद आसानी से हरा देगी। लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को 5 विकेट से एकतरफा अंदाज में हरा दिया जिसके बाद अब यह सीरीज बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। सेंट किट्स के ग्राउंड में जब तीसरा मुकाबला खेलने के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम उतरेगी तब इन दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।