Breaking News

रोहित शर्मा के सामने खड़ी हो गई है सेमीफाइनल मुकाबले में यह चुनौती, इंग्लैंड को मात देते ही पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत फाइनल में

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने इस विश्व कप के शुरुआती पांच मुकाबलों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को लीग मुकाबले में हार मिल गई हो लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम का मनोबल बहुत ज्यादा ऊपर है। भारतीय टीम का सफर अब 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रहा है जहां पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिलने जा रही है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा फाइनल में पहुंच जाएंगे जहां पर उनकी मुलाकात पाकिस्तान से होगी जो पहले से सेमी फाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच चुका है। आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा के लिए वह कौन से बड़े खिलाड़ी होंगे जो सेमीफाइनल मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं।

रोहित शर्मा एक बार फिर से निर्भर रहेंगे इन खिलाड़ियों पर

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस पूरे विश्व कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है हालांकि खुद रोहित शर्मा मानते हैं कि उनके इस मुकाम तक पहुंचने में उनके कुछ बड़े खिलाड़ियों का अहम हाथ रहा है जैसे कि विराट कोहली। विराट कोहली ने जिस अंदाज में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में भारत के पक्ष में मुकाबले को खींच लिया वह वाकई में काबिले तारीफ था। इस मुकाबले के बाद ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया था और यह विवाद समाप्त हो गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली एक-दूसरे को पसंद नहीं करते। आइए आपको बताते हैं विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा को अपने किस खिलाड़ी के ऊपर सबसे ज्यादा उम्मीद होगी जो इस विश्व कप में लगातार भारतीय टीम को मुकाबला जीता रहा है।

विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा की रहेगी इस खिलाड़ी के ऊपर नजर

भारतीय क्रिकेट टीम 10 नवंबर को जब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगी तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से शानदार लय में चल रहे बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव के ऊपर बहुत ज्यादा निर्भर होंगे। रोहित शर्मा का यह बल्लेबाज लगातार पिछले कुछ समय से खूब सारे रन बना रहा है और रोहित शर्मा भी यह चाहेंगे कि सूर्य कुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जरूर रन बनाए। सूर्य कुमार यादव का बल्ला अगर इंग्लैंड के खिलाफ चल गया तब रोहित शर्मा भी जानते हैं कि भारतीय टीम को जीतने से कोई नहीं रोक सकता है और साथ में रोहित शर्मा अपने तेज गेंदबाजों से भी यही उम्मीद करेंगे कि इस विश्व कप में उन्होंने जो लय बरकरार रखी है उसको रखते हुए ही वह इंग्लैंड के खिलाफ उतरे ताकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ना मिले।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *