विश्व क्रिकेट में कई ऐसे देश हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और जिन देशों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है उसमें एक बात तय देखी जाती है कि कुछ हिंदू धर्म के खिलाड़ी उनमें जरूर शामिल होते हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी कई हिंदू मूल के खिलाड़ी जाकर अपना प्रदर्शन करते नजर आए हैं और यह देखा गया है कि यह खिलाड़ी दूसरे देशों के खिलाफ भी जब खेलते हैं तब वह उनमें बहुत शानदार प्रदर्शन करते हैं। पाकिस्तान के कुछ उन्हीं खिलाड़ियों में नाम शामिल होता है दानिश कनेरिया का जो दाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज थे। आइए आपको बताते हैं पाकिस्तान का यह दिग्गज गेंदबाज कैसे इन दिनों अपनी निजी जीवन की वजह से चर्चा में आ गया है।
दानिश कनेरिया अपनी खूबसूरत पत्नी और बच्चों के साथ बिताते हैं खूब समय

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज दानिश कनेरिया ने साल 2000 में अपना डेब्यू किया था और 2010 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। इन 10 सालों में उन्होंने 300 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे चुके हैं। हालांकि अब तो यह दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आता लेकिन इन दिनों अपनी पत्नी और अपने दोनों बच्चों के साथ खूब समय गुजारते हैं और उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लोगों के सामने नजर आती रहती है जिसे देखकर लोग उनकी खूब तारीफ करते हैं। आइए आपको बताते हैं दानिश कनेरिया की खूबसूरत पत्नी को देखकर कैसे सभी लोग यह कहते नजर आते हैं कि उनकी पत्नी को पहली बार में देखकर ऐसा लगता है जैसे वह किसी फिल्मी हीरोइन को देख रहे हो।
दानिश कनेरिया की खूबसूरत पत्नी ने जीत लिया सब का दिल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज दानिश कनेरिया अब क्रिकेट की दुनिया से दूर होकर कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में पीएसएल में भी इस दिग्गज खिलाड़ी ने शानदार तरीके से कमेंट्री दिखाई थी और इस दौरान उनकी पत्नी धर्मिता भी क्रिकेट के मैदान में उनका समर्थन करने के लिए आई थी जिनके ऊपर लोगों की निगाह बहुत शानदार तरीके से बनी हुई थी। इन तस्वीरों में जिस किसी ने भी उनकी खूबसूरत पत्नी को देखा है तब सभी लोगों को यह गलतफहमी होने लगी है कि उनकी पत्नी जरूर कोई नामी अभिनेत्री है लेकिन आपको बता दें कि दानिश कनेरिया की पत्नी बिल्कुल सादगी में रहती है और दो बच्चों की मां होने के बाद भी उनकी खूबसूरत अदाएं ऐसी है कि वह अगर बॉलीवुड की फिल्मों में आ जाए तब कई अभिनेत्रियों की छुट्टी कर दे।