बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में कई फिल्मों के रीमेक बने हैं जो लोगों को खूब पसंद आए हैं। हाल ही में यह खबर सामने आ रही है कि आने वाले समय में गोविंदा और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का रीमेक भी बनने जा रहा है जिसके बारे में लोगों ने जैसे ही सुना है तब सभी लोग खुशी से झूम उठे हैं। बड़े मियां छोटे मियां अपने जमाने की सबसे शानदार फिल्मों में से एक थी और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जहां बड़े का किरदार निभाया था वही गोविंदा ने छोटे मियां का किरदार निभाया था जिसमें दोनों ही हमशक्ल नजर आ रहे थे। आइए आपको बताते हैं अब कौन सा अभिनेता बड़े मियां और छोटे मियां के किरदार में नजर आने वाले हैं।
गोविंदा का किरदार निभाते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार अभिनेता में शुमार किए जाने वाले गोविंदा की सुपरहिट फिल्मों में शुमार बड़े मियां छोटे मियां का रीमेक बहुत ही जल्द बनने वाला है। यह फिल्म अपने जमाने की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी जिसमें गोविंदा ने एक नहीं बल्कि डबल रोल का किरदार निभाया था जिसमें एक रोल में उन्होंने चोर की अदाकारी की थी वही दूसरा रोल उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर का निभाया था। गोविंदा की सुपरहिट फिल्म के रीमेक का नाम जैसे ही लोगों ने सुना है तब सभी लोगों में इस बात की उत्सुकता होने लगी कि आखिर गोविंदा का यह किरदार कौन निभाएगा तब आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में छोटे का किरदार निभाने वाले हैं और आइए आपको बताते हैं बड़े मियां का किरदार बॉलीवुड का कौन सा अभिनेता निभाएगा।
अमिताभ बच्चन के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में साल 2022 अक्षय कुमार के लिए भले ही बढ़िया साबित नहीं हुआ है लेकिन यह अभिनेता अभी भी हार मानने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। हाल ही में प्रियदर्शन के निर्देशन में इस बात का ऐलान हो गया है कि बड़े मियां और छोटे मियां का रिमेक बनने जा रहा है जिसमें छोटे मियां के लिए टाइगर श्रॉफ का नाम सबसे पहले लोगों की जुबां पर छाया हुआ है। टाइगर श्रॉफ के बाद अब बात आई बड़े मियां पर जिसका किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था तब बड़े मियां के रोल के लिए सबसे पहली पसंद लोगों की अक्षय कुमार है और अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म को करने के लिए हामी भर ली है। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मे की झलक यह दोनों बड़े परदे पर दिखाएंगे जिसका इंतजार लोगों को लंबे समय से है।