छोटे पर्दे की अभिनेत्री चारू आसोपा जिन्होंने सुष्मिता सेन के भाई राजीव जैन के साथ सात फेरे लिए थे उनके बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था। लंबे वक्त से यह दोनों एक दूसरे से तलाक लेने की बात करते नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि चारू आसोपा और राजीव सेन की एक बेटी भी है और शादी के कई साल बाद या दोनों एक दूसरे से अलग होने की बातें करते नजर आ रहे थे। उस दिन पहले जब सुष्मिता सेन और ललित मोदी के नाम जोड़ने का विवाद सामने आया था तब एक तरफ जहां सुष्मिता सेन के भाई ने अपनी बहन के खिलाफ बोला था वही भाभी चालू सुष्मिता सेन के साथ खड़ी नजर आई थी इन दोनों के बीच बात इस हद तक खराब हो चुकी थी तलाक लेने वाले थे लेकिन हाल ही में चारू आसोपा को मांग में सिंदूर लगाया गया है जिसको देखकर अब फैंस बेहद भड़क चुके है।
चारू आसोपा की तस्वीर देख भड़के डांस

छोटे पर्दे की अभिनेत्री चारू आसोपा ने कुछ दिनों पहले इस बात का ऐलान किया था कि अब वह एक पल भी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ रहना नहीं चाहती। वही राजीव सेन ने भी इस बात का खुलासा किया था कि चारू आसोपा और उनके बीच अब कुछ भी सही नहीं चल रहा जिसके कारण अब वह दोनों अलग होने वाले हैं जिसके बाद फैंस ने भी यह मान लिया था कि इन दोनों का रिश्ता बहुत जल्द टूटने वाला है। आपको बता दें कि इन दोनों की एक बेटी भी है जो अभी बहुत छोटी है। हाल ही में चारू आसोपा की तबीयत बेहद खराब हो गई थी जिससे मिलने राजीव सेन खुद उनके घर पहुंचे थे आइए आपको बताते हैं कैसे चारू आसोपा की एक तस्वीर देखकर फैंस बेहद भड़क गए और इन दोनों को खरी-खोटी सुनाने लगे।
सिंदूर लगाए चारू आसोपा की तस्वीर हुई वायरल

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस चारू आसोपा और राजीव सेन के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था वहीं बीते कुछ दिनों से चारू आसोपा की तबीयत भी खराब नजर आ रही थी जिसके कारण उनके पति राजीव उनके घर पहुंचे थे कयास तो यही लगाए जा रहे थे कि शायद राजीव सेन चारू आसोपा को डाइवोर्स के पेपर देने गए हैं लेकिन इस दौरान इन दोनों की बॉन्डिंग कुछ अलग लेवल की नजर आई। यही नहीं चारू आसोपा इस दौरान मांग में सिंदूर लगाए नजर आई जिसको देखकर कुछ फैंस बेहद भड़क गए और कहने लगे कि यह लोग पब्लिसिटी स्टंट के लिए तलाक और लड़ाई का बहाना बनाते नजर आते हैं और फिर से एक दूसरे से मिल जाते हैं।