Breaking News: दो सगी बहनों का दूल्हा बना युवक आमतौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई लड़का दो सगी बहनों से शादी करता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक लड़के ने दो सगी बहनों से शादी कर ली। खास बात यह है कि इस शादी के निमंत्रण पत्र छपवाए गए और बांटे भी गए। अब इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। यह पूरा मामला राजस्थान के टोंक जिले का है।
दो सगी बहनों का दूल्हा बना युवक दरअसल, यह मामला उनियारा अनुमंडल के मोरझला के झोपड़ी गांव का है। यहां रहने वाले हरिओम ने बताया कि घरवाले उसकी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे। इसी बीच निवाई अनुमंडल के सिद्दा गांव निवासी बाबूलाल मीणा का बड़ी बेटी कांता से संबंध की बात चलने लगी। इसके बाद जब युवक के परिजन सिदरा गए तो युवती कांता ने अपने दिल की बात कह दी कि उसे अपनी छोटी व मानसिक रूप से कमजोर बहन सुमन से काफी लगाव है। वह उसी युवक से शादी करेगी जो उन दोनों बहनों की एक साथ शादी करेगा।
अजीबोगरीब हालत सुन कर हैरान रह गए
हरिओम के मुताबिक, एक बार तो वह और उसके परिवार वाले इस हालत को सुनकर हैरान रह गए थे। लेकिन जब कांता ने कहा कि छोटी बहन जीवन भर सुमन की देखभाल करना चाहती है, तो उसे दोनों बहनों के बीच के अटूट स्नेह का एहसास हुआ। तब लड़के के घरवाले इस शादी के लिए राजी हो गए।
बड़ी बहन कांता उर्दू से बीएड जबकि सुमन 8वीं पास हैं।
दूल्हे हरिओम ने बताया, वह खुद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। जबकि उनकी पत्नी कांता उर्दू से बीएड हैं। कांता की छोटी बहन यानी हरिओम की दूसरी पत्नी सुमन मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण आठवीं तक ही पढ़ पाई।
छोटी बहन को नहीं छोड़ सकती
दुल्हन कांता ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन सुमन को साए की तरह अपने पास रखती आई है। ऐसे में वो नहीं चाहती थीं कि उनकी शादी कहीं और हो और उन्हें उपहास का शिकार होना पड़े। तो उसके मन में यह विचार आया कि वह उसी युवक से शादी करेगी, जो हम दोनों बहनों की एक साथ शादी करेगा और हरिओम ऐसा करने के लिए राजी हो गया।