ATM Alert: वर्तमान में हर कोई एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने लगा है। इससे कैश निकासी का तरीका तो बदल गया है लेकिन इसकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। अक्सर लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। हरियाणा पुलिस ने जहां ठग गिरोह पर कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी है।
हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लोगों को मदद करने के बहाने फंसाता है। ऐसे गिरोह अक्सर बुजुर्गों, महिलाओं या बच्चों को निशाना बनाते हैं। दोपहर या रात के समय एटीएम मशीन के प्रयोग से बचें। बैंक के कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च न करें और आधिकारिक वेबसाइट पर ही संपर्क करें। किसी भी पीओएस पर अपना पासवर्ड दर्ज करते समय, जहां आप अपने कार्ड का उपयोग करते हैं, सुनिश्चित करें कि इसे कोई और तो नहीं देख रहा है।
110 मामले सुलझाए गए
स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा के एंटी एटीएम फ्रॉड सेल ने 10 महीने में 110 एटीएम फ्रॉड के मामले सुलझाए हैं। ठगी में शामिल 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 17 लाख रुपए की रकम भी बरामद की गई है।
AFIC का गठन 2022 में हुआ था
पिछले साल अगस्त 2022 में एटीएम फ्रॉड के मामले बढ़े थे। इसके बाद हरियाणा पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच ने राज्य के सभी 22 जिलों में एटीएम फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल (एएफआईसी) का गठन किया। यह सेल उन मामलों की जांच करती है जिनमें जिला पुलिस अनट्रेस रिपोर्ट दर्ज करती है।
81 अपराधी पहुंचे सलाखों के पीछे
स्टेट क्राइम ब्रांच ने विभिन्न जिलों से 132 अनट्रेसेबल मामलों को सेल सौंपी थी। इनमें से 110 अनट्रेस मामलों का समाधान किया जा चुका है। पिछले 10 माह में विभिन्न जिलों की टीमें 81 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी हैं। आरोपियों के पास चोरी के 17 एटीएम कार्ड भी मिले हैं। पांच वाहन भी सीज किए गए हैं। स्टेट क्राइम ब्रांच के एडीजीपी ओपी सिंह खुद हर माह मामलों की रिपोर्ट ले रहे हैं।