अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा तो अपने बोल्ड अंदाज के कारण सुर्खियों में बनी ही रहती है पर इस बार कुछ ऐसा हुआ कि अरबाज़ खान भी अपनी गर्लफ्रैंड के कारण सुर्खियों में आ गए।
अरबाज़ खान व मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद मलाइका तो अर्जुन कपूर के पास चली गयी थी, तलाक के पहले भी अरबाज खान अपनी गर्लफ्रैंड को लेकर अफवाह के शिकार हुए थे। लेकिन तलाक के बाद यह अफवाह सही हो गयी थी कि अरबाज अभी अपनी गर्लफ्रैंड जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे है।
कौन है अरबाज़ की गर्लफ्रैंड जॉर्जिया एंड्रियानी

अरबाज़ खान तलाक के बाद अगर किसी चीज़ को लेकर सुर्खियों में बने है तो वो कोई फ़िल्म नही बल्कि उनकी गर्लफ्रैंड जॉर्जिया एंड्रियानी है. जॉर्जिया एंड्रियानी क्रिसचन इटालियन मॉडल है 2018 में अरबाज़ के साथ रिश्ते की बात को बात को लेकर पहली बार आयी थी सुर्खियों में। जॉर्जिया एंड्रियानी की उम्र 28-30 वर्ष है, अरबाज से 22 वर्ष छोटी है गर्लफ्रैंड जॉर्जिया।
जॉर्जिया के इस अंदाज को फेन्स ने किया बहुत पसंद

इस बार जॉर्जिया ने पोस्ट की फुल बॉडी बिकनी फ़ोटो, जॉर्जिया इस फोटो में रेड कलर की बिकनी में ग्लैमरस अंदाज में समुंदर के किनारे बीच पर खड़ी है, इस फोटो में जॉर्जिया का यह पोज़ इस फोटो को एक सीनरी जैसे बना रहा है
पिछले कुछ दिनों से जॉर्जिया बीच पे अपने हॉलीडेज बनाने के और भी की फोटोज एंड वीडियो पोस्ट किए है बीच के किनारे लेटकर- बैठकर सन बाथ लेते भी डाली है फोटोज. इन फोटोज पर अरबाज के फैन ने टिपण्णी करते हुए यह तक भी लिखा कि भाभी बीच पर अरबाज भाई का ही इंतजार कर रही है।
सलमान भी खुश है शादी से

आपको बतादे की यह समय सलमान खान के पिता सलीम खान व उनके परिवार के लिए बहुत बुरा बीत रहा है अभी सलीम खान के यहां एक भी बहु नही है दरअसल सलमान खान का तो आपको पता ही है उनसे जब भी उनकी शादी को लेकर पूछा जाता है तब वह या तो मना कर देते है या जवाब नही देते और उनके बड़े भाई अरबाज खान ने अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक लिया हुआ है और सोहेल खान भी अपनी पत्नी सीमा खान के साथ तलाक के कागजात भर चुके है। तो ऐसे में उनके घर मे एक भी बहु नही है अब सलीम खान करे भी तो क्या.
कैसे मिले थे अरबाज़ और जॉर्जिया ?

जॉर्जिया ने मीडिया के सवाल का घुमा फिरा कर जवाब दिया की वह जब भी अरबाज़ से मिलती है तो फन, पार्टी, हँसना-हसाना, जोक्स के साथ कॉमेडी करते है. जॉर्जिया ने कहा कि वह दोनों एक कॉमन फ्रेंड के यहां पार्टी में मिले थे.
जॉर्जिया ने बताया कि अरबाज ने उनकी काफी मदद की है अरबाज ने उन्हें पुरानी बॉलीवुड की क्लासिक मूवीज दिखा कर उन्हें एक्टिंग सिखाई. जॉर्जिया ने बात को घुमाते हुए कहा की अरबाज जब भी कहेंगे वे शादी के लिए तैयार है.