Breaking News

टीचर की बनाई इस सोलर कार को देख भावुक हुए आनंद महिंद्रा, दिया ये गजब का ऑफर

जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक टीचर ने डिजाइन की खास कार वायरल फोटोज में कार के डिजाइन को देख फिदा हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिंद्रा, टीचर की बड़ाई करते हुए दिया खास एक खास ऑफर।

आनंद महिंद्रा ने पहले भी बताया था कि उन्हें भारत के लोगो द्वारा इंवेंट करी हुई चीज़े देखना काफी पसंद है, आनंद महिंद्रा नए आईडिया या नए उत्पाद पे काम करने वाले लोगो को प्रोत्साहित करने व उनकी मदद करने का एक भी मौका नही छोड़ते।
अभी हाल ही में उन्होंने ऐसे ही एक जम्मू कश्मीर के गणित टीचर को मदद देने का वादा किया।

श्रीनगर के अध्यापक बिलाल अहमद ने एक गजब की कार बनाई है जो कि पेट्रोल डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक है और इस कार की सबसे खास बात यह है कि ये कार सोलर पावर से भी चार्ज की जा सकती है, कार के लगभग सारे हिस्सो में सोलर पैनल सेट किया है जैसे कार की छत,दरवाजे,बोनट आदि।

यह जानकारी आंनद महिंद्रा ने खुद एक वीडियो ट्वीट करते हुए दी। महिंद्रा ने बताया कि वे खुद इस खास कार पे काम करने के लिए उत्साहित है, मैं बिलाल अहमद की जितनी तारीफ करू उतनी कम है, स्प्ष्ट रूप से इस डिजाइन को प्रोडक्शन में लाने तक विकसित करने की जरूरत है,
आनन्द महिंद्रा ने कहा ही हमारी महिंद्रा रिसर्च टीम बिलाल के साथ इस खास कार को विकसित करने के लिए काम कर सकती है।

ट्विटर पे बटोरी सुर्खिया

इससे पहले भी आनंद महिंद्रा ऐसे ही अनोखी कारो को शेयर करते पाए गए है, अभी हाल ही में उन्होंने एक अजीबोगरीब डाइनिंग टेबल की तरह दिखने वाली कार शेयर की थी। इनके कुछ ट्विटर फेन्स से पूछो तो वो कहते है की आनंद महिंद्रा की प्रोफाइल ही एक आश्चर्यचकित अनोखी चीज़ो की खान है। हर बार महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सर अपने अनोखे वाहनों से सुर्खियों में बने रहते है।

हालांकि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में भारत में पहले पायदान पे बनी हुई है, इसपर भी अपनी टिप्पणी करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा की हमारे लिए टाटा कम्पनी जैसा बड़ा कॉम्पिटिटर होना गर्व की बात है, और हम इसे एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में देखते है, मै चाहता हु की दोनों कम्पनिया अच्छा करे और भारत के नागरिको को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो ।

इनकी देन है यह अनोखी कार

अहमद बिलाल श्रीनगर के एक छोटे से गाँव सनात नगर में अपने परिवार के साथ रहते है. सबसे अविश्वसनीय बात यह है कि बिलाल ने इस कार को बनाने में पूरे 11 वर्ष का समय और काफी पैसे खर्च किए है, उन्होंने एक पुरानी 1950 की कार को मॉडिफाई कर इसे सोलर कार का रूप दिया। अगर बिलाल आनंद महिंद्रा का ऑफर स्वीकार करते है तो महिंद्रा ग्रुप की रिसर्च टीम उनके साथ इसे ओर बेहतर बनाने के लिए काम मे लग जायेगी और बिलाल की कार एक बेहतरीन कार व नए मॉडल में विकसित होकर जल्द भारत की सड़को पर दौड़ती नज़र आ सकती है।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *