बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां हैं जो लंबे वक्त से बिना शादी के रहे रहे हैं और उनके बीच में भरपूर प्यार है। कुछ ऐसी ही जोड़ी है बॉलीवुड अभिनेता अली फजल और बॉलीवुड की अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की। इन दोनों खूबसूरत कपल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और इन दोनों की जोड़ी एक साथ बहुत ही खूबसूरत नजर आती है। आपको बता दें कि कुछ साल पहले ही रिचा चड्ढा और अली फजल एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने वाले थे लेकिन तभी कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं हो सका था और उसके बाद इन दोनों ने अपनी शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया था। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि कब वह और अली फजल शादी करने वाले हैं आइए आपको बताते हैं कब करेंगे यह दोनों कपल शादी।
रिचा चड्ढा व अली फजल करने वाले हैं

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में शुमार अली फजल और उन की गर्लफ्रेंड रिचा चड्ढा के बारे में सबको पता है। यह दोनों का कपल पिछले 9 सालों से एक दूसरे के साथ रिश्ते में है। आपको बता दें कि साल 2013 में आई सुपरहिट फिल्म फुकरे में इन दोनों ने एक दूसरे के साथ पहली बार काम किया था जहां इन दोनों की नजरें चार हो गई थी और एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। उसके बाद से इन दोनों खूबसूरत कपल ने अपने रिश्ते को बेहतरीन तरीके से निभाया है और साल 2020 में तो यह दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन करोना कि वजह से यह संभव नहीं हो सका। आइए आपको बताते हैं हाल ही में रिचा चड्ढा ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है जिसके बाद इन दोनों की शादी की डेट सामने आ गई है।
इस तारीख को करने जा रहे हैं ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी

फिल्म इंडस्ट्री के दो टैलेंटेड कलाकार रिचा चड्ढा और अली फजल पिछले 9 सालों से एक दूसरे का साथ थाम कर रिश्ता निभाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद यह दोनों कपल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा से जब एक पत्रकार ने पूछा कि आप शादी कब करने वाली हैं तब इस अभिनेत्री ने बताया कि हम जब भी शादी करने की सोचते हैं तब कोरोनावायरस आ जाता है लेकिन उन्होंने बताया कि हम बहुत जल्द इस पर विचार कर रहे हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि अली फजल और ऋचा चड्ढा इस महीने के बाद सितंबर में एक दूसरे के साथ शादी कर सकते हैं।