रक्षाबंधन के मौके पर सिनेमाघरों में दो बड़े सितारों की फिल्में रिलीज होने जा रही है लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा इन दिनों से आमिर खान के फिल्म की हो रही है। इन दिनों आमिर खान जिस किसी भी इवेंट में जा रहे हैं तब वहां पर उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब उनके साथ रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी मुसीबतों से घिरी नजर आ रही है। आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय कुमार की फिल्म भी रिलीज होने जा रही है। साल 2022 अक्षय कुमार के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है और ऐसे में उम्मीद थी कि उनकी आगामी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन हाल ही में कनिका ढिल्लो जो इस फिल्म की लेखक है उनके और अक्षय कुमार के कुछ पुराने ट्विट्स वायरल हो गए हैं जिसके बाद इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठने लगी है।
एक बार फिर से मुसीबतों में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के लिए साल 2022 बहुत ही बुरा साबित हो रहा है। इस साल अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई है लेकिन दोनों ही फिल्में पर्दे पर बुरी तरह से फ्लॉप रही है इनमें से एक तो 300 करोड़ के बजट में बनी सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म थी जिससे लोगों को बहुत उम्मीद थी लेकिन अक्षय कुमार की इस फिल्म को भारी बायकाट का सामना करना पड़ा था इसी कारण यह फिल्म साल 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई। अक्षय कुमार कि इन दो फ्लॉप फिल्म के बाद अब लोगों की निगाहें अक्षय की आगामी फिल्म रक्षाबंधन पर भी टिक गई हैं आइए आपको बताते हैं क्यों लोग अक्षय कुमार की इस फिल्म का बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
अक्षय कुमार और कणिका ढिल्लों के ट्वीट हुए वायरल

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म रक्षाबंधन की राइटर कणिका ढिल्लों का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गोमुत्र के ऊपर कुछ विवादित बयान देती नजर आ रहे हैं वहीं अक्षय कुमार का भी एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया है जिसमें वह शिवलिंग पर दूध ना चढ़ाने की बात कहते नजर आ रहे हैं और ऐसे पुराने ट्वीट की बदौलत लोग एक बार फिर से अक्षय कुमार की फिल्म के खिलाफ खड़े हो गए हैं। कुछ समय तक लोग आमिर खान की फिल्म के पीछे पड़े हुए थे लेकिन अब वह लोग अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को भी बॉयकॉट करने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना है अक्षय कुमार की साल में रिलीज हो रही इस तीसरी फिल्म का क्या हाल होता है।