भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की यह एक अप्रत्याशित जीत रही क्योंकि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि आखरी ओवर हार्दिक पांड्या की जगह पर अक्षर पटेल फेंकने आएंगे। अक्षर पटेल ने शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। खुद अक्षर पटेल ने मुकाबले की समाप्ति के बाद बताया कि उन्हें आखिरी ओवर फेंकने से बहुत ज्यादा डर लग रहा था क्योंकि रात को मुंबई के मैदान पर ओस बहुत ज्यादा पड़ती है जिसके कारण फिरकी गेंदबाजों के लिए गेंद पकड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आइए आपको बताते हैं अक्षर पटेल आखिर किस वजह से गेंदबाजी करने से बहुत ज्यादा डर रहे थे जिसके बाद भारतीय कप्तान ने उनके अंदर जोश भर दिया।
अक्षर पटेल को इस वजह से लग रहा था डर

श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में जब भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 13 रन बचाना था तब हर किसी को उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या खुद गेंदबाजी करने के लिए आएंगे। हार्दिक पांड्या के लिए मैदान पर दिन शानदार जा रहा था और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन सब को चौंकाते हुए हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल को गेंदबाजी थमा दी। खुद अक्षर पटेल ने बताया कि जब उनके हाथ में गेंद दी गई तब उनका गेंदबाजी करने का बिल्कुल मन नहीं था क्योंकि वहां पर इतना ज्यादा ओस गिर रही थी कि गेंद को पकड़ पाना भी मुश्किल था जिसके कारण वह डर रहे थे। आइए आपको बताते हैं हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल को ऐसी कौन सी बात कह दी थी जिसके बाद अक्षर पटेल का जोश दोगुना हो गया था और वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो गए थे।
हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल को कही थी यह बात

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में जिसने भी हार्दिक पांड्या की जगह पर अक्षर पटेल को देखा तो उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। दरअसल मुंबई में ओस बहुत ज्यादा गिरती है जिसकी वजह से फिरकी गेंदबाजों को मदद ना के बराबर मिलती है लेकिन जैसे ही अक्षर पटेल गेंदबाजी करने के लिए आए तब सब को लगने लगा था कि यह मुकाबला भारत के हाथ से निकल गया। खुद अक्षर पटेल को अपने आप पर भरोसा नहीं था और वह गेंदबाजी करना नहीं चाहते थे लेकिन भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर हम मुकाबला हार जाते हैं तो सारी जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर ले लूंगा। हार्दिक के इस बयान को सुनकर अक्षर पटेल गेंदबाजी करने को राजी हो गए और शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने भारत को जीत दिला दी।