लंबे समय के बाद बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में किसी दो बड़ी फिल्मों का मुकाबला एक साथ देखने को मिला है। एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ps1 थी जिसमें ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में नजर आ रही थी वहीं दूसरी तरफ रितिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म टकराने वाली थी और माना जा रहा था कि यह टक्कर बहुत ही शानदार होगी लेकिन हाल ही में कमाई के आंकड़े को देखा जाए तो एकतरफा अंदाज में ऐश्वर्या राय की फिल्म सैफ अली खान और रितिक रोशन को पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कैसे ऐश्वर्या राय कि यह फिल्म महज दो दिनों में ही सैफ अली खान और रितिक रोशन की फिल्म को एकतरफा पटखनी दे चुकी है और अब उसके निशाने पर यह बड़ा रिकॉर्ड है।
ऐश्वर्या राय की फिल्म ने रचा कीर्तिमान, धूल चाटते नजर आए सैफ अली खान और रितिक रोशन

इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्म रिलीज हुई जिसमें पहली फिल्म थी ऐश्वर्या राय की ps1 जो एक सच्ची घटना पर आधारित थी वहीं दूसरी तरफ रिलीज हुई थी सैफ अली खान और रितिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा। सैफ अली खान और रितिक रोशन की यह फिल्म दक्षिण भारत की रीमेक थी लेकिन इन दोनों बड़े सितारों के रहने की वजह से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि यह फिल्म सिनेमा घर में बढ़िया प्रदर्शन करेगी लेकिन इनको ऐश्वर्या राय के पीछे छोड़ दिया है और महज 2 दिनों में ऐश्वर्या राय की फिल्म ने देश सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं तीसरे दिन ऐश्वर्या राय के पास कौन सा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
ऐश्वर्या राय की फिल्म साबित हुई सुपरहिट, अभी भी ऐश्वर्या की खूबसूरती में है बेहद दम

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शुमार होती है जिनकी खूबसूरती उम्र बढ़ने के साथ और भी ज्यादा बढ़ गई है और यह उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म में भी देखने को मिल रही है। हाल ही में मणिरत्नम की रिलीज हुई फिल्म ps1 ने सिनेमाघरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और महज 2 दिनों में ही इस फिल्म में डेढ़ सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और तीसरे दिन अगर यह फिल्म 36 करोड़ रुपए की कमाई कर लेती है तो यह साल 2022 के शुरुआती 3 दिनों में ब्रह्मास्त्र को पीछे छोड़ने में सफल हो जाएगी जो इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है। ऐश्वर्या राय की फिल्म के आगे सैफ अली खान और रितिक रोशन कहीं भी ठहर नहीं रहे हैं और यह तय है कि यह फिल्म आगे और भी बड़े कीर्तिमान रचने वाली है।