पिछले कुछ वक्त से विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा किसी बात पर चर्चा हो रही है तो वह चर्चा है विराट कोहली के फॉर्म को लेकर। 2020 के बाद से ही विराट कोहली का बल्ला बेहद खामोश रहा है और ऐसे में लोगों ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सवालिया निशान उठाने शुरू कर दिए हैं खुद विराट कोहली भी इस बात को लेकर चिंतित है लेकिन हाल ही में अफगानिस्तान के एक सीनियर गेंदबाज ने विराट कोहली की तारीफ में एक बड़ी बात कह दी है साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म हुए ही नहीं है और एशिया कप में सबसे खतरनाक साबित हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या कहा है विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर अफगानिस्तान के इस दिग्गज गेंदबाज ने।
इस गेंदबाज ने की विराट कोहली की तारीफ

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान हाल ही में दुबई के नेट सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे जहां उनसे बातों ही बातों में लोगों ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया। अफगानिस्तान के दाएं हाथ का यह दिग्गज गेंदबाज अपनी फिरकी गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता है और चंद ओवरों में ही टी20 के मुकाबले में राशिद खान अपने गेंदबाजी से मुकाबले का रुख बदल कर रख देते हैं। राशिद खान से जब यह पूछा गया कि विराट कोहली के फॉर्म को लेकर आपका क्या कहना है तब उन्होंने कहा कि विराट कोहली एक बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं और मुझे नहीं लगता कि वह कभी भी आउट ऑफ फॉर्म हुए हैं। आइए आपको बताते हैं यह पूछे जाने पर कि विराट कोहली शतक नहीं बना रहे हैं तब उन्होंने क्या जवाब दिया।
विराट कोहली के शतक को लेकर कह दिया बड़ी बात

राशिद खान जो अफगानिस्तान के एक दिग्गज स्पिनर है हाल ही में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे जहां उन्होंने विराट कोहली के बारे में खुलकर बात की। राशिद खान से जब यह पूछा गया कि आखिर अगर विराट कोहली फॉर्म में है तो क्यों वह 2 सालों से शतक नहीं बना सके हैं तब विराट कोहली के बारे में राशिद खान ने कहा कि आप उनके रिकॉर्ड उठा कर देख लो उनसे लोग यही अपेक्षा करते हैं कि वह हर दूसरे मुकाबले में शतक बनाएंगे लेकिन किसी भी खिलाड़ी के लिए शतक बनाना इतना आसान नहीं होता। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली एशिया कप में बाकी दूसरी टीमों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं और अफगानिस्तान की टीम दुआ करेंगी कि विराट कोहली का बल्ला उनके खिलाफ शांत रहें वरना विराट कोहली मुकाबले का रुख अकेले ही पलट कर रख देते हैं।