अभिषेक बच्चन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत ही पुराने कलाकार हैं। अभिषेक बच्चन की तुलना अक्सर उनके पिता अमिताभ बच्चन के साथ इसलिए की जाती है क्योंकि अमिताभ बच्चन जहां आज सदी के महानायक के नाम से पहचाने जाते हैं वही उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने अभी तक अपने फिल्मी करियर में ऐसा कोई मुकाम हासिल नहीं किया है जिसकी वजह से लोग यह कह सकें कि वह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से यह साफ पता चल रहा है कि वह अपने पिता से खुश नहीं है। आइए आपको बताते हैं क्यों अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन के ऊपर इस बात का इल्जाम लगा दिया है कि उन्होंने उन्हें अकेला छोड़ दिया था।
अभिषेक बच्चन के पिता ने नहीं दिया उनका साथ अभिषेक बच्चन ने साझा किया यह दर्द

सदी के महानायक के नाम से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन अक्सर बॉलीवुड में विवादों से दूर रहना पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन की तरह ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी बॉलीवुड की फिल्मों में सक्रिय हैं लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन के अपने बेटे अभिषेक बच्चन ने उनके ऊपर कुछ ऐसा इल्जाम लगाया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के ऊपर इस बात का इल्जाम लगाया है कि उनके पिता ने कभी भी उनका फिल्मों में साथ नहीं दिया। बल्कि जहां पर भी उनकी जरूरत होती थी तब वह अभिषेक बच्चन की मदद नहीं करते थे। आइए आपको बताते हैं अभिषेक बच्चन के इस बात के पीछे का क्या मतलब था जो वह सबके सामने बताना चाहते थे।
अभिषेक बच्चन ने अपनी फ्लॉप होने की जिम्मेदारी अपने पिता पर थोपी, कहा फिल्मों में नहीं दिलाते थे काम

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं लेकिन उन्हीं की तरह उनका बेटा फिल्म इंडस्ट्री में तो आया लेकिन सुपरहिट नहीं हो सका। हाल ही में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने इस दर्द को साझा करते हुए बताया कि जब उन्हें उनके पिता की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उनके पिता ने उनका कभी भी साथ नहीं दिया। अभिषेक बच्चन ने बताया कि वह चाहते थे कि उनके लिए उनके पिता उनकी पैरवी करे लेकिन अभिषेक बच्चन को अकेले बड़ा होने के लिए अमिताभ बच्चन ने छोड़ दिया था ताकि मैं अपने दम पर फिल्में कर सकूं। इस दर्द को साझा करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया कि यह सब मेरे पिता ने मेरी भलाई के लिए ही किया था ताकि मैं अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री खड़ा हो सकूं।