पिछले 2 सालों से दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास की एक फिल्म का लोग बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हो गया और रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वह इतनी तेजी से वायरल हुआ था कि इसके ऊपर दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहद मिली जुली रही। आपको बता दें कि रामायण के ऊपर आधारित इस फिल्म का नाम आदि पुरुष है जिसमें दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार निभाया है और इस फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे लोगों ने जब इस फिल्म के टीजर को पहली बार देखा तो वह बुरी तरह से इसे नकारते नजर आए।
आदि पुरुष का टीजर देखकर लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, सैफ अली खान और प्रभास का उड़ा मजाक

लंबे समय से लोगों को प्रभास की फिल्म आदि पुरुष का इंतजार था। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर आधारित इस फिल्म की बजट 500 करोड़ थी और इसी वजह से यह बात कही जा रही थी कि यह फिल्म बाहुबली को भी पीछे छोड़ देगी लेकिन हाल ही में जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तब वह लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और लोगों ने इसे देखकर खूब मजाक बनाया है। 1 मिनट 46 सेकंड के टीजर में इस फिल्म में काम करने वाले सभी सितारों का थोड़ा सा हिस्सा दिखाया गया है जिसमें प्रभास और सैफ अली खान की अदाकारी को देखकर लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया है। आइए बताते हैं क्यों आदि पुरुष का यह टीजर लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।
प्रभास और सैफ अली खान की जोड़ी का लोगों ने उड़ाया मजाक, कहां 500 करोड़ में कार्टून बना दिया है

हाल ही में रणबीर कपूर आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र जब रिलीज हुई थी तब लोगों ने इस फिल्म की वीएफएक्स की खूब तारीफ की थी और उसके बाद अब जब प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म रिलीज होने जा रही है सब लोग उसी वीएफएक्स मजाक बनाकर नजर आ रहे हैं। 500 करोड़ के बजट में प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म को देखकर लोगों ने खूब मजाक बनाया है और कहा है कि इससे अच्छा होता कि इन दोनों को हटाकर कोई कार्टून बना दी जाती। प्रभास और सैफ अली खान का रोल इसमें बहुत ही ज्यादा बचकाना लग रहा है और ऐसा देखने में प्रतीत हो रहा है कि कोई कार्टून चल रहा है। बहरहाल देखना यह है कि निर्देशक अब मजाक उड़ाए जाने के बाद इस फिल्में में सुधार करते हैं या नहीं।