Aadhaar Updates News: आधार आज के समय में हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज है। इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना संभव नहीं है। लगभग हर सरकारी काम में आधार की जरूरत होती है। इसलिए जरूरी है कि आधार के डाटा में हमारी सही जानकारी मौजूद हो। आधार नंबर देश के किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन में केवल एक बार जारी किया जाता है। यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड धारक का सही विवरण डेटा में मौजूद हो यह सुनिश्चित करने के लिए यूआईडीएआई ने हर 10 साल में आधार अपडेट करने की सेवा शुरू की है। किसी भी नागरिक को आधार नंबर प्राप्त करने के 10 साल बाद आधार अपडेट करवाना जरूरी है।
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर कहा है कि अगर आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और आपने इसे कभी अपडेट नहीं किया है तो आप यह काम 14 जून तक पूरा कर सकते हैं। इस दौरान आधार में डिटेल अपडेट करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आप https://myaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट/पोर्टल पर जाकर ‘मुफ्त’ में पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।
आधार अपडेट करने की मुफ्त सेवा का लाभ केवल ऑनलाइन ही उठाया जा सकता है। वहीं, ऑफलाइन आधार को अपडेट करने के लिए 50 रुपये देने होंगे। आधार अपडेट से CIDR में यूजर्स से जुड़ी सटीक जानकारी मिल सकेगी। आधार कार्ड धारक नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर अपने आधार को पहचान पत्र और पते के प्रमाण वाले दस्तावेजों की मदद से अपडेट कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं आप आधार को ऑनलाइन अपडेट
कोई भी आधार कार्ड धारक अपना विवरण ऑनलाइन अपलोड कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले अपने आधार नंबर से https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें। इसके बाद ‘अपडेट डॉक्युमेंट्स’ पर क्लिक करें।
अब आप विवरण देखेंगे। उसके बाद विवरण सत्यापित करें और सही होने पर अगले हाइपर-लिंक पर क्लिक करें। ड्रॉपडाउन सूची से पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज़ का चयन करें। फिर संबंधित दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करें। इसके बाद आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी और 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट होगा।