टोयोटा फॉर्च्यूनर बहुत लोकप्रिय एसयूवी है. इसका डिजाइन शानदार है और किसी को भी पसंद आ जाता है

इसमें पावरफुल इंजन ऑप्शन (पेट्रोल और डीजल, दोनों में) के साथ 4 व्हील ड्राइव सिस्टम और 2 व्हील ड्राइव सिस्टम, दोनों ऑप्शन आता है

टोयोटा फॉर्च्यूनर कई लोगों को ज्यादा महंगी लगती है. इसमें जो कुछ भी ऑफर किया जाता है

उनके हिसाब से कीमत ज्यादा लगती है. इसका टॉप-वेरिएंट लगभग 58 लाख रुपये (ऑन रोड) में आता है

इसकी राइड क्वालिटी काफी फर्म और बंपी है, जिससे सड़क के गड्ढे कार के अंदर महसूस होते हैं

केबिन में झटके फील होते हैं. यानी, खराब रोड पर इसकी राइड क्वालिटी से आप निराश हो सकते हैं

कम स्पीड पर स्टीयरिंग काफी हैवी रहता है, जो शहर में आपको परेशान कर सकता है

बॉडी रोल का तो पूछिए ही मत कि क्या है. इसमें बहुत बॉडी रोल है

खासकर, सेकंड और थर्ड रो में बैठा शख्स कर्व्स यानी मोड़ों पर खुद को पूरा इधर से उधर जाते हुए महसूस करता है

बहुत सारे फीचर्स जैसे सनरूफ, लंबर एडजस्टमेंट, ऑटो-वाइपर, टीपीएमएस आदि की कमी है