Breaking News

9 Year Old Innocent Girl Murdered: 9 साल की मासूम लड़की की हत्या, नाबालिग बड़ी बहन 13 साल की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची

9 Year Old Innocent Girl Murdered: बिहार के वैशाली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, महज 13 साल की एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न सिर्फ अपनी सगी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी, बल्कि हत्या के बाद 4 दिन तक लाश को एक डिब्बे में बंद करके कमरे में बंद रखा। इतना ही नहीं घटना के खुलासे की आशंका पर उसने व उसके प्रेमी ने मिलकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद शव को तेबाब से जलाकर घर के पीछे फेंक दिया। 19 मई को इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली थी, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया है। 9 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि मरने वाली बच्ची की नाबालिग बड़ी बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी।

9 Year Old Innocent Girl Murdered

दर्दनाक घटना वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद गांव की है। यहां रहने वाली 9 साल की मासूम बच्ची करीना 16 मई से लापता थी। 19 मई को करीना की लाश घर के पीछे झाड़ियों में मिली थी। उनकी हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई थी। हत्यारों ने मासूम की उंगलियां काट दी थीं और शरीर को तेजाब से जलाने की कोशिश की थी। मासूम छात्र के पिता मजदूरी करते थे, वह काम के सिलसिले में घर से दूर रहते थे। मृतक छात्रा करीना नाबालिग भाई-बहनों के साथ घर पर थी।

वैशाली के एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि आरोपी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का पास के गांव के एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 मई की रात छोटी बहन ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद आरोपी युवती और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में एक डिब्बे में बंद करके रख दिया। 4 दिन तक शव को कमरे में रखा रहा। दुर्गंध आने लगी तो दोनों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर तेजाब डालकर जला दिया। फिर दोनों ने शव को घर के पीछे फेंक दिया था और घटना से अनजान बने रहे।

लेकिन एफएसएल की जांच रिपोर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद के बाद पुलिस ने हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा करते हुए आरोपी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका की एक चाची को भी गिरफ्तार किया है, जो पूरी साजिश में शामिल बताई जा रही है, आंटी को प्रेमी और आरोपी बहन के रिश्ते की जानकारी थी और वह दोनों का साथ देती थी।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *